महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम का एक ऐसा सितारा जो भारतीय क्रिकेट को शिखर पर ले गया जिसकी कप्तानी में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। धोनी के दौर में वो सितारें भी चमके जिनके करियर के लंबे होने की संभावनाएं कम थीं। सभी ने रिकॉर्ड्स बनाए लेकिन धोनी ने अपने अपने क्रिकेटिंग करियर में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जिसे तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए नामुमकिन है।
सबसे ज्यादा स्टंपिंग
धोनी की विकेटकीपिंग का हर एक क्रिकेट फैन कायल रहा है चाहे वो विपक्षी टीम का क्यों न हो। विकेटकीपिंग में बिजली की गति से स्टंप करने की कला शायद ही कोई धोनी से बेहतर जानता हो। धोनी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड है। माही ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 192 बार खिलाड़ियों को स्टंप किया है। आंकड़ों के मुताबिक,धोनी के नाम टेस्ट में 38, वन-डे में 120 और टी-20 में 34वीं बार स्टंपिंग का रिकॉर्ड है जो कि विशाल और अटूट रिकॉर्ड है।