Ind Vs Nz: &Quot;हमें भी टीम इंडिया में फ्री की जॉब चाहिए&Quot; न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऋषभ पंत हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया पर फैंस ने किया जमकर ट्रोल

IND vs NZ: “हमें भी टीम इंडिया में फ्री की जॉब चाहिए” न्यूजीलैंड के खिलाफ भी Rishabh Pant हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया पर फैंस ने किया जमकर ट्रोल ∼

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जा रहा है। ऑकलैंड में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर अर्धशतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दिलाई।

वहीं लागातर हर मुकाबले में फ्लॉप हो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी पहले वनडे में भी प्लेइंग-11 में शामिल किया गया हैं। ऐसे में उनके पास खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर था। लेकिन पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सस्ते में आउट होकर चलते बने। जिसके बाद पंत के फैंस खराब प्रदर्शन को देखकर भड़क उठे है और सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

Rishabh Pant वनडे के पहले मुकाबले में हुए 15 रन में आउट

Ind Vs Nz: &Quot;हमें भी टीम इंडिया में फ्री की जॉब चाहिए&Quot; न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऋषभ पंत हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया पर फैंस ने किया जमकर ट्रोल

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 विश्व  के साथ ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया था। लेकिन इन दोनों टुर्नामेंट में फ्लॉप रहना के बाद पंत वनडे सीरीज में भी बेरंग दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में उन्हें चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था।

हालांकि इतने मौके मिलने के बाद एक बार फिर से ऋषभ पंत खाली हाथ ही रहे। पंत ने इस दौरान 23 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए और आउट होकर वापस पवेलिनय लौट गए। लिहाजा, ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर खरी – खोटी सुना रहे हैं। तो चलिए ऐसे ही कुछ मीम्स पर एक नजर डालते है…..

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

https://twitter.com/Rishabians17/status/1594977664489562113?s=20&t=JI68frAGkcWQKp7r-aTj5g

https://twitter.com/175of228/status/1595843778031812608?s=20&t=JI68frAGkcWQKp7r-aTj5g

https://twitter.com/virtuoushuman/status/1595989891229224960?s=20&t=JI68frAGkcWQKp7r-aTj5g

यह भी पढ़िये :

टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने अगस्त्या के साथ बिताया क्वलिटी टाइम, बेटे को बांहों में लेकर जी भर के किया लाड

“जब ऐसे खिलाड़ी हों तो स्कोर की चिंता नहीं करते”, अय्यर-संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 300 के पार पहुंचाया स्कोर, तो फैंस बांधे तारीफों के पुल|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...