VIDEO: अर्धशतक बनाने से 8 रन चूके Rohit Sharma, तो बीच मैच में बल्ले पर सिर रखकर रोके अपने आंसू, वायरल हुआ वीडियो ∼
Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवंतपुरम में आज यानी की 15 जनवरी रविवार को खेला जा रहा है। जिसमें पहले टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की ओर से मैदान में ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की।
ऐसे में हिटमैन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिव वह अर्धशतक जड़ने से महज 8 रन से दूर रह गए और चमीका करुणारत्ने की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद वह मायूस वापस पवेलियन लौट गए। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक से चूके Rohit Sharma

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज के साथ अपनी पारी की शुरूआत की। हिटमैन को देखकर लग रहा था कि आज वह इस सीरीज का समापन अपने शतक से करेंगे। लेकिन वह 42 रन पर ही आउट हो गए।
बता दें कि 16वां ओवर पर चमीका करुणारत्ने गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा स्ट्राइक पर मौजूद थे। करुणारत्ने ने भी गेंद की दूरी को बेहद करीब रखा, जिसे देखकर कप्तान ने पुल शॉट लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर खड़े अविष्का फर्नांडो को अपना कैच दें बैठे। लिहाजा, हिटमैन 2 चौकों और 3 छक्कों की में 42 रन बनाकर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए।
निराश हुए रोहित शर्मा का वीडियो हुआ वायरल

गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में वह फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले में उन्होंने 83 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इस दौरान वह शतक जड़ने से चूक गए थे। ऐसे में जब वह निर्णायक मुकाबले में 42 रन बनाकर आउट हो गए। उनके चेहरे पर अर्शतक से चूकने की निराशा साफतौर पर दिखाई दे रही थी। जिसका एक वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है। बहरहाल, रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1614550466163281921?s=20&t=HJgHHRpLR9UYwZot3QtJ8A