Sanju Samson

इंडियन प्रीमियल लीग के 15वें सीजन को एक महीना पुरा हो गया है। जहां आज इस सीजन का 39वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर (RR vs RCB) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई Sanju Samson की कप्तानी टीम RR  ने रियान पराग की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 144 रन बनाए और RCB को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी टीम 115 रन ही बना सकी। इसके साथ ही राजस्थान ने 29 रनों से मैच अपने नाम किया। वहीं मैच में मिली जीत के बाद कप्तान Sanju Samson काफी खुश नजर आए।

मैच में मिली जीत के बाद क्या बोले कप्तान Sanju Samson?

Sanju Samson

दरअसल आईपीएल के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 29 रनों से जीत हालिस हुई है। इस मैच में जहां आरसीबी टीम को 145 रनों का लक्ष्य दिया गया था, तो वह महज 115 रन ही बना सकी। वहीं इस मैच में मिली जीत के साथ ही अंक तालिका पर गुलाबी टीम यानी Sanju Samson की राजस्थान रॉयल्स टॉप पर पहुंच चुकी है। वहीं मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में Sanju Samson ने कहा,

Sanju Samson

”यह वाकई शानदार जीत है। पहले 15 ओवरों में शुरुआत के बाद, हमें रियान पराग नामक किसी व्यक्ति पर वास्तविक विश्वास और विश्वास था। हम पिछले तीन-चार साल से उनका समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने आज दुनिया को यह दिखाया।”

इसके साथ ही Sanju Samson ने कहा,

”मुझे लगा कि दूसरी पारी में कोई ओस नहीं होने से हम 10-15 रन कम थे। पिच मुड़ रही थी और दो गति वाली थी, इसलिए 150-160 का स्कोर अच्छा होता। यह कुछ ऐसा था जिसका हम इंतजार कर रहे थे, हमारी बल्लेबाजी का पिछला छोर हमें मैच जीतने के लिए। लगभग सभी ने अब तक मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया है।”

Sanju Samson

इसके अलावा संजू ने कहा,

”दूसरी पारी से ठीक पहले हमने जो बातचीत की थी, वह यह थी कि जब आप 200 रनों का पीछा कर रहे होते हैं तो केवल एक गियर होता है। लेकिन 150 जैसे कुल योग के लिए यह केवल दबाव बनाने की बात थी क्योंकि बल्लेबाजों को गियर बदलने थे। ड्रेसिंग रूम का माहौल वास्तव में महत्वपूर्ण है। हम विकेट और विरोधी के हिसाब से कुछ बदलाव करते हैं, लेकिन संवाद बहुत महत्वपूर्ण है। उदाहरण के लिए, करुण को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि हमें डेरिल मिशेल के एक ओवर की जरूरत थी, और वह इसे समझता है, और वह बाद में वापस आ सकता है।”

"