नई दिल्ली: दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली और अपने खेल से अपना नाम कमाने वाली फेमस भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कभी-कभी सुर्खियों में आ जाती हैं। इसी बीच एक बार फिर से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल इस बार वह अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं।
शोएब के लिए भारतीय खिलाड़ी से शादी करना नहीं था आसान
यह बात तो सभी जानतें हैं कि, भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक से शादी की है। लेकिन यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि, शोएब के लिए सानिया से शादी करना इतना भी आसन नहीं था क्योंकि भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर के सामने निकाह के लिए शर्त ही कुछ ऐसी रख दी थी जिसे सुन पाकिस्तानी लोग स्तब्ध रह गए थे, लेकिन भारतीय लोगों को काफी गर्व हुआ था।
सानिया ने शोएब के सामने रखी थी ये शर्त
आपको बता दें कि, शादी के पहले सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक के सामने जो शर्त रखी थी उसमें उन्होंने कहा था कि, वह शादी के बाद भी हमेशा अपने देश यानी भारत का ही साथ ही देंगी वह अपने वतन को कभी भी नहीं भूलेंगी। हालांकि शोएब सानिया से सच्चा प्यार करते थे और उन्होंने उनकी यह शर्त मान ली। जिसके बाद साल 2010 में दोनों ने एक दूसरे संग शादी कर ली।
शादी के बाद अब ऐसी लाइफ जी रही हैं भारतीय खिलाड़ी
मालूम हो कि, सानिया मिर्जा आज शादीशुदा हैं और अपने पति शोएब मलिक के साथ पाकिस्तान में रह रही हैं। लेकिन, उन्हें आज भी भारत में उनका मान सम्मान पहले की तरह ही बरकार है। वह एक ऐसी महिला है जिन्होंने टेनिस के क्षेत्र में भारत को विश्व प्रसिध्द किया है। हालांकि अब वह केल की दुनियां से काफी दूर है और एक लग्जरी लाइफ जी रही है।