Saurav Ganguly: जब बिना किसी सिक्योरिटी के कबाब खाने पाकिस्तान के सड़को पर निकल पड़े थे कप्तान सौरव गांगुली∼
Saurav Ganguly: जब बिना किसी सिक्योरिटी के कबाब खाने पाकिस्तान के सड़को पर निकल पड़े थे कप्तान सौरव गांगुली∼

Saurav Ganguly: जब बिना किसी सिक्योरिटी के कबाब खाने पाकिस्तान के सड़को पर निकल पड़े थे कप्तान सौरव गांगुली∼

सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक है । उन्होंने एक सवालों से घिरी हुई टीम को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाया । सौरव गांगुली को उनके कप्तानी के दौरान एग्रेशन के लिए भी जाना जाता था ।

आज के इस पोस्ट में हम भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के बीच एक किस्सा बताएंगे जब कप्तान गांगुली को रात में कबाब खाने का मन किया और वो पाकिस्तान के सड़कों पर निकल पड़े थे बिना किसी सुरक्षा का फिर हुआ कुछ यूं..

Saurav Ganguly के कप्तानी में भारतीय टीम ने जीता था सीरीज

जब अकेले ही कबाब खाने पाकिस्तान की गलियों में चले गए थे कप्तान सौरव गांगुली, उसके बाद जो घटा हर कोई दंग रग गया
जब बिना किसी सिक्योरिटी के कबाब खाने पाकिस्तान के सड़को पर निकल पड़े थे कप्तान Saurav Ganguly

हम आज जिस घटना के बारे में बात करने जा रहे है वो घटना साल 2004 भारतीय टीम के पाकिस्तान के दौरे की है जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हरा दिया था । भारतीय टीम उन दिनों भारतीय टीम लाहौर के होटल पर्ल कॉन्टिनेंटल में रुकी थी और उस समय भारतीय टीम के लिया होटल के चारो तरफ काफी ज्यादा सुरक्षा लगाई गई थी और किसी भी खिलाड़ी को बिना अनुमति या फिर सुरक्षाकर्मी के बिना होटल से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी । इसी कारण खिलाड़ियों को होटल में ही रहना पड़ता था ।

Saurav Ganguly को रात में होने लगी कबाब खाने की इच्छा

जब अकेले ही कबाब खाने पाकिस्तान की गलियों में चले गए थे कप्तान सौरव गांगुली, उसके बाद जो घटा हर कोई दंग रग गया
जब बिना किसी सिक्योरिटी के कबाब खाने पाकिस्तान के सड़को पर निकल पड़े थे कप्तान Saurav Ganguly

सौरव गांगुली को अचानक सीरीज होने के बाद वाली रात को कबाब खाने की इच्छा होने लगी और उन्होंने इस किस्सा को अपने खिताब “ए सेंचुरी इज इनफ” में भी लिखा हैं। उन्होंने अपने खिताब में लिखा है , ” मेरे सारे टीम के साथी भी उस रात स्ट्रीट फूड का प्लानिंग कर रहे थे , मैने भी उनके साथ जाने का मन बना लिया । उस समय हमने किसी भी सुरक्षाकर्मी को कुछ नही बताया क्योंकि वो जाने से रोक देते और मैं अपने मैनेजर को बताकर हम सब पीछे गेट से निकल गए । मैने अपने चेहरे को कैप से ढक लिया था ।

दुखानवाले ने नही लिया पैसा

जब अकेले ही कबाब खाने पाकिस्तान की गलियों में चले गए थे कप्तान सौरव गांगुली, उसके बाद जो घटा हर कोई दंग रग गया
जब बिना किसी सिक्योरिटी के कबाब खाने पाकिस्तान के सड़को पर निकल पड़े थे कप्तान Saurav Ganguly

सौरव गांगुली ने आगे अपनी खिताब में लिखा ,

“सब कुछ सही चल रहा था और हमारा डिनर खत्म ही होना वाला था कि भारतीय पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने हमे देख लिया और मुझे जोर जोर से बुलाने लगे और इसके कारण आसपास में बहुत सारी भीड़ आकार जमा हो गई । डिनर खत्म करके जब हम दुखानवाले को पैसे देने गए तो उन्होंने लेने से मना कर दिया और कहा हमे भी आपके जैसे एक कप्तान चाहिए । “

“हम जब वहां से अपने अपने कार में बैठकर होटल के ओर बढ़े तो एक इंसान हमारा पीछा करना शुरू कर दिया जिससे सारे खिलाड़ी डर गया थोड़ा दूर आगे जाने के बाद मैने उस व्यक्ति के सामने खिड़की खोली थी उसने कहा कि वो मेरे बहुत बड़े फैन है और वो पाकिस्तान के तरफ से भी एक ऐसा कप्तान देखना चाहते है । फिर हम सब वहा से रूम आ गए । ” इसके बाद बताया जाता है कि खिलाड़ियों को मशरूफ का फोन आया था जिसमें उन्होंने बिना किसी अनुमति के इस तरह के एडवेंचर करने से भारतीय खिलाड़ियों को माना किया था ।

 

इस भी पढ़ें:- “मैंने उन्हें देखकर ही सीखा…” ये ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को मानता है अपना रोल मॉडल, तीसरे टेस्ट में खुद किया बड़ा खुलासा

“हमसे बच पाना मुश्किल नहीं नामुमकिन है”, उमेश यादव और अश्विन के आगे कंगारूओं ने टेके घुटने, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे