T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान (Pakistan) का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। ऐसे में हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने बाबर आजम को स्वार्थी बताया था। बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि था कि, अगर बाबर सलामी बल्लेबा के तौर पर रन नहीं बना पा रहे है तो उन्हें ऐसे में फखर जमां को पहले भेजना चाहिए।
इसके अलावा गंभीर ने यह भी कहा था कि, बाबर को अपने बारे में ना सोच के अपने टीम के बारे में सोचना चाहिए। अब उनके इस बयान पर पूर्व पाक क्रिकेटर शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने निशाना साधा है।
Gautam Gambhir पर शाहीद अफरीदी ने किया पलटवार

दरअसल हाल ही में समां टीवी पर जब शाहीद अफरीदी ने गंभीर (Gautam Gambhir) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि,
“टूर्नामेंट के बाद बाबर आजम को कहेंगे कि आप भी कुछ उन (टीम इंडिया) पर बोलें क्योंकि वो भी तो घर जाएंगे ना”
इसके साथ ही अफरीदी ने आगे कहा कि,
“आलोचना हमेशा होती रहती है लेकिन आपको शब्द चयन में सावधानी बरतनी चाहिए। आपको ऐसे शब्द चुनने चाहिए जो खिलाड़ी के लिए सलाह का काम करें और लोग उसे समझ सके।”
अफरीदी ने बाबर आजम का किया बचाव

वहीं दूसरी ओर अफरीदी ने इस दौरान बाबर आजम का बचाव करते हुए कहा कि,
“बाबर ने अब तक कई मैच में विजेता वाला प्रदर्शन किया है। जिस नियमितता के साथ वह रन बनाते हैं, ऐसा कम ही पाकिस्तानी बल्लेबाज कर पाए हैं। वह इस बार उम्मीदों के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं, यहीं कारण है कि वह आलोचना का सामना कर रहे हैं।”
बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप में हुए फ्लॉप

बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) एशिया कप 2022 से ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी पिछले तीन मैचों भी वह केवल 8 रन ही बना पाए हैं। इतना ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए थे और जिम्बाब्वे के खिलाफ वह महज 4 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए थे।
Points Table : Zimbabwe की हार से पाकिस्तान को हुआ बड़ा फायदा, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें|