Shai Hope: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज़ की अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद पकिस्तान की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ शाई होप (Shai Hope) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सीरीज के पहले ही मैच में शतक जड़ दिया. उन्होंने 134 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 127 रन बनाये. शाई होप के क्रिकेट करियर का यह 12वां छक्का था. इसी पारी के दौरान होप ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ सर विव रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है.
सबसे तेज़ 4,000 रन बनाने वाले खिलाडी
होप (Shai Hope) ने वेस्टइंडीज़ के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया और इस शतक के बाद उन्होंने जैसे ही एक रन लिया उनका नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज हो गया. वेस्टइंडीज के लिए 88 पारियों में 4 हजार रन विव रिचर्ड्स ने बनाए थे। अब इतनी ही पारियों में ये कमाल शाई होप ने कर दिखाया है. शाई होप वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे तेज़ 4000 रन बनाने वाले खिलाडी है. अगर क्रिकेट जगह की बात करे तो वनडे क्रिकेट में उनसे कम पारियों में चार हज़ार रन सिर्फ हाशिम अमला (81 पारियां) और बाबर आजम (82 पारियां) ने ही बनाये है.
सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले चौथे खिलाडी
वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी शाई होप (Shai Hope) ने अपना नाम दिग्गज खिलाडियों के साथ दर्ज करा लिया है. उन्होंने अपने वनडे करियर का 12वां शतक जड़ा था. अब Shai Hope शतकों के मामलें में चौथे नम्बर पर पहुँच गये है. उन्होंने गॉर्डन ग्रीनीज, विवियन रिचर्ड्स और शिवनारायण चंद्र्पौल को पीछे छोड़ा है जिनके नाम क्रिकेट करियर में 11 शतक दर्ज है. अब होप से आगे सिर्फ क्रिस गेल (25 शतक), ब्रायन लारा (19 शतक) और डेसमंड हेंस (17 शतक) है.
शतक के बावजूद मिली करारी हार
आखिरी खेले गये वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के बीच खेले गये पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. टीम के सलामी बल्लेबाज़ शाई होप (Shai Hope) ने शानदार 127 की पारी खेली. टीम ने 305 रन का बड़ा स्कोर भी बनाया जिसमें शामरह ब्रुक्स ने भी 70 रन की संभाली हुई पारी खेली है. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के बाबर आजम ने मैच में 103 रन की मैच जीताऊ पारी खेली जिसमें उनका साथ इमान-उल-हक (65 रन) और मोहम्मद रिजवान (59 रन) ने बखूबी दिया.
और पढ़िए:
साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले ही मैच में ऋषभ पन्त तोड़ने वाले है कैप्टन कूल का यह अनोखा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका सीरीज से चोटिल हुए राहुल ने दिया भावुक बयान, बोले “सपोर्ट का शुक्रिया, जल्द ही मिलेंगे”
39 साल की उम्र में भी नहीं की मिताली राज ने शादी, जाने किस वजह से है सिंगल?