शर्मनाक! Live मैच में ही Khaled Mahmud ने कर दी ऐसी गंदी हरकत, क्रिकेट बोर्ड की तरफ़ से सख्त Action∼
क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है। हालांकि कई बार क्रिकेट के मैदान पर कुछ न कुछ ऐसा होता है जिससे इस खेल की छवि खराब होती है। खिलाड़ी कई बार अनुशासनहीनता का परिचय दे देते हैं। हालांकि क्रिकेट बोर्ड किसी भी तरह के नियम का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करते हैं और सख्त कारवाई भी करते हैं।
हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग(BPL) में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इस घटना ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग(BPL) के साथ-साथ क्रिकेट की छवि को भी दागदार कर दिया है।
बीच मैच के दौरान ही कर दिया कुछ ऐसा
बता दें कि इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग(BPL) खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बीते दिन खुलना टाइगर्स और फॉर्च्यून बारिशल के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी। खुलना टाइगर्स के कोच खालिद महमूद (Khaled Mahmud) ने लाइव मैच के दौरान जो किया उसकी तस्वीर हर जगह वायरल हो रही है।
बोर्ड की तरफ से मिल गई सजा
दरअसल,खुलना टाइगर्स के कोच खालिद महमूद(Khaled Mahmud) को मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठकर सिगरेट पीते हुए देखा गया। इस तस्वीर के वायरल होते ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ले तुरंत घटना का संज्ञान लिया। बोर्ड ने खालिद महमूद(Khaled Mahmud) को नियमों के उल्लंघन के कारण जुर्माना लगाया है। उन्हें बीसीबी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के जुर्म में मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
हालांकि खालिद महमू द(Khaled Mahmud) ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। जिसकी वजह से उनपर कोई अधिकारिक कारवाई नहीं हुई।
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान रह चुके हैं
खालिद महमूद(Khaled Mahmud) बांग्लादेश टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। वर्तमान में खालिद महमूद(Khaled Mahmud) बीसीबी के गेम डेवलपमेंट चेयरमैन, क्रिकेट ऑपरेशन के वाइस-चेयरमैन हैं। इसके साथ ही वह बांग्लादेश की पुरुष टीम के निदेशक भी हैं। लिहाजा, ऐसे में एक अनुभवी द्वारा ऐसी शर्मनाक हरकत करना क्रिकेट की छवि को बिगाड़ता है।
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की कप्तान बनी मुंबई इंडियंस का हिस्सा, कही ये दिल छु लेने वाली बात