Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar: इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी डोमेस्टिक लीग मानी जाती है. BCCI के द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली ये T20 लीग अपने 15वें सीज़न में दर्शकों को शानदार रोमांच भरे मैच पेश कर रही है. साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई. दुनिया भर में इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है की दिग्गज हर साल अपनी पसंदीदा खिलाडियों के साथ आईपीएल की बेस्ट टीम का चुनाव करते है. ऐसे में पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी आल टाइम बेस्ट प्लेयिंग XI चुना है.

Shoaib Akhtar ने चुनी आईपीएल की आल टाइम बेस्ट प्लेयिंग XI

टॉप आर्डर – रोहित शर्मा, क्रिस गेल, विराट कोहली

Shoaib Akhtar ने चुनी अपनी आलटाइम आईपीएल प्लेयिंग Xi, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाडी बना टीम का कप्तान

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल की आल टाइम बेस्ट इलेवन टीम को शेयर किया. अपनी बेस्ट टीम ने अख्तर ने रोहित शर्मा और क्रिस गेल को बेस्ट ओपनर के तौर पर चुना है. दोनों ही खिलाडी आईपीएल में सबसे सफल ओपनरों में से एक है. मुंबई के सबसे सफल कप्तान रोहित और बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज़ गेल के बाद अख्तर ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए विराट कोहली को चुना है. इस समय विराट कोहली दुनिया के बेस्ट नंबर तीन खिलाडी कहे जा सकते है.

मिडिल आर्डर – एबी डीविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी

Shoaib Akhtar ने चुनी अपनी आलटाइम आईपीएल प्लेयिंग Xi, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाडी बना टीम का कप्तान

मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी की जिम्मा मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोंनी के कन्धों पर है. डीविलियर्स आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाडियों में से एक है जिन्होंने RCB के लिए कई मौकों पर शानदार बल्लेबाज़ी की है.

महेंद्र सिंह धोनी को अख्तर (Shoaib Akhtar) ने फिनिशर, विकेट कीपर और टीम के कप्तान के तौर पर टीम में शामिल किया है. धोनी को लेकर अख्तर ने कहा कि, “वह तेज बल्लेबाजी करते हैं, विकेटकीपर हैं और साथ ही वो मेरे इस टीम के कप्तान भी होंगे।”

आल राउंडर्स – कीरोन पोलार्ड, आन्द्रे रसेल

Shoaib Akhtar ने चुनी अपनी आलटाइम आईपीएल प्लेयिंग Xi, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाडी बना टीम का कप्तान

टीम में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दो आल राउंडर भी शामिल किये है. इसमें एक नाम मुंबई इंडियन्स के सबसे अनुभवी खिलाडी कीरोन पोलार्ड तथा कोलकाता नाईट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल का नाम शामिल है. यह दोनों ही खिलाडी मैच के आखरी ओवरों में शानदार तेज़ बल्लेबाजी करने के लिए जाते है और अपने दम पर मैच का रुख मोड़ने की काबिलियत रखते है.

स्पिनर्स – हरभजन सिंह, राशिद खान

Shoaib Akhtar ने चुनी अपनी आलटाइम आईपीएल प्लेयिंग Xi, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाडी बना टीम का कप्तान

इसके बाद इन्होंने स्पिन गेंदबाजों के रूप में हरभजन सिंह और राशिद खान को जगह दी। इसे लेकर कहा कि,  “टी-20 क्रिकेट स्पिनर के लिए ही बना है और मुझे लगता है कि भज्जी दुनिया के महान स्पिनर में से एक हैं। वो यकीनन आईपीएल के ऑलटाइम बेस्ट स्पिनर हैं तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के तो वो हैं ही।”

राशिद खान पर कहा कि, “वह मिस्ट्री स्पिनर हैं और सबके बड़ी बात ये है कि वह  एक टीम मैन हैं। फील्डिंग तो वो कमाल की करते ही हैं। अख्तर ने इसके बाद नंबर-10 पर ब्रेट ली और नंबर-11 पर लसिथ मलिंगा को रखा।”

तेज़ गेंदबाज़ – ब्रेट ली, लसिथ मलिंगा

Shoaib Akhtar ने चुनी अपनी आलटाइम आईपीएल प्लेयिंग Xi, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाडी बना टीम का कप्तान

और पढ़िए:

आईपीएल 2022 में युवाओं को भी पीछे छोड़ रहे है ये 35 साल से भी ज्यादा उम्र के ये तीन क्रिकेटर

आईपीएल 2022 में एक और हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के नाम जुड़ा एक और शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज, नंबर वन पर है ऑरेंज कैप का मालिक

"