IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में भारतीय टीम (IND VS BAN) ने 5 रन से शानदार जीत हासिल की है। वहीं काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) काफी समय से आलोचकों के निशाने पर थे। लेकिन उन्होंने एशिया कप से शानदार वापसी की है और इसी फॉर्म के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप के हर मैच में भी कमाल कर रहे हैं।
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में विराट (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जिसके बाद से हर कोई उनकी तारीफ में कसीदें पढ़ रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली के लिए ऐसा कुछ कह दिया है, जिसे सुन कर हर कोई हैरान रह गया है।
Virat Kohli पर शोएब अख्तर ने किया खुलासा

दरअसल टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) हर मैच में अपने बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे है और हर बार एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। ऐसे में खराब दौर से गुजर कर हर मैच में शानदार प्रदर्शन करना वाकई में काबिल ए तारीफ है। वहीं, विराट की इसी धमाकेदार वापसी की सराहना करते हुए पूर्व पाक दिग्गज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के द्वारा कहा हैं कि,
“ये वर्ल्डकप पूरी तरह विराट कोहली का है, ऐसा लगता है यह वर्ल्डकप उसी के लिए करवाया गया है। जब से टूर्नामेंट शुरू हुआ है उसने रनों का पहाड़ लगा दिया है। वो ऐसे खेल रहा है जैसे कल नहीं होगा, उसने चमत्कार करना शुरू कर दिया है।”
विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन टी20 विश्वकप 2022 में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 4 मैचों में 3 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं बुधवार को बंग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी शानदार पारी के बदौलत विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं मुकाबले के बाद टी20 विश्वकप में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने बताया कि जब उन्हें मालूम हुआ की विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में है तो वह अंदर-अंदर मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि,
“काफी करीबी मैच था, इतना करीब हम करना नहीं चाहते थे। मेरा बल्ले के साथ अच्छा दिन। जब मैं अंदर गया तो थोड़ा दबाव था। मैं एक खुशहाल जगह पर हूं। मैं इसकी तुलना अतीत से नहीं करना चाहता। जैसे ही मुझे पता चला कि विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में है, मैं अंदर ही अंदर मुस्कुरा रहा था।”