लॉर्डेस मैदान का नाम सुनकर Shoaib Akhtar को आज भी आते है डरावने सपने, खुद किया इस बात का खुलासा
लॉर्डेस मैदान का नाम सुनकर Shoaib Akhtar को आज भी आते है डरावने सपने, खुद किया इस बात का खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर किसी-न-किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं। जहां अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के दम पर क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों के दिलों में भी खौफ पैदा किया। बता दें जब भी शोएब गेंद डालने के लिए मैदान पर आते थे तो उनकी आग उगलती बाउंसर देख बड़े-बड़े बल्लेबाजों को डरावने सपने आया करते थे, लेकिन इस दिग्गज गेंदबाज को भी इन डरावने सपनों से गुजरना पड़ा था।

हाल ही में शोएब (Shoaib Akhtar) ने अपने करियर से जुड़ा सबसे खराब लम्हा फैंस के साथ शेयर किया है, जिसके वजहे से उन्हें आज भी बूरे सपने आते हैं। आइये बताते है इस बारे में…

Shoaib Akhtar ने साल 1999 वर्ल्ड कप का दर्द किया बयां

Shoaib Akhtar ने साल 1999 वर्ल्ड कप का दर्द किया बयां
Shoaib Akhtar ने साल 1999 वर्ल्ड कप का दर्द किया बयां

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने साल 1999 वर्ल्ड कप को याद करते हुए एक जाने-माने यूट्यूब चैनल पर अपने करियर का सबसे खतरनाक लम्हा शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि साल 1999 वर्ल्ड कप की कड़वी याद आज तक उनके ज़हन में है।

इसके साथ ही शोएब बोले, “वल्ड कप की कड़वी याद आज तक मेरे साथ है। मुझे डरावने सपने ते हैं। मुझे विश्वास है कि मेरा इनर कोर लॉर्ड्स में रह गया है। हर बार जब मैं लॉर्ड्स में गया, मैं कभी खुश नहीं था क्योंकि मुझे पता था कि हम यहां पर ही वर्ल्ड कप फाइनल हारे थे और हम वो मैच जीत सकते थे”

वहीं रवलपिंडी नाम से पहचाने जाने वाले गेंदबाज शोएब (Shoaib Akhtar) ने अपना दुख बयां करते हुए कहा, “मेरा कुछ हिस्सा वहां रह गया है। मैं उस ग्राउंड को काफी पसंद करता हूं, मैं वहां के लोगों को और वातावरण को भी काफी पसंद करता हूं, लेकिन मेरी बॉडी का दर्दनाक हिस्सा आज भी वहां खड़ा हैं”

ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में महज 1 रन से पाकिस्तान को दी थी मात

Shoaib Akhtar ने साल 1999 वर्ल्ड कप का दर्द किया बयां
Shoaib Akhtar ने साल 1999 वर्ल्ड कप का दर्द किया बयां

दरअसल शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने साल 1999 वर्ल्ड कप को याद करते हुए अपनी टीम की हार का जिक्र किया है। बता दें वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सितारों से सजी हुई थी। जहां पाकिस्तान टीम में उस वक्त वसीम अकरम, अजहर महसबद, अब्दूल रज्जाक, सकलैन मुश्ताक और शोब अख्तर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स के ग्राउंड पर पाकिस्तान टीम को एक रन से हराकर जीत हासिल की थी।

 

"