Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए Shreyas Iyer ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, धोनी को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया खास मुकाम
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए Shreyas Iyer ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, धोनी को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया खास मुकाम

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जा रहा है। इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की जमीन पर खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। एकदिवसीय सीरीज के इस पहले मुकाबले में श्रेयस (Shreyas Iyer) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों की पारी खेली।

इसी के साथ उन्होंने अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया हैं।

Shreyas Iyer ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए बनाया नया रिकॉर्ड

Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए Shreyas Iyer ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, धोनी को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया खास मुकाम

दरअसल श्रेयस अय्यर अब तक न्यूजीलैंड की धरती पर चार बार 50 या उससे अधिक रन बना चुके हैं। यह कीवी टीम के खिलाफ खेलते हुए उनका चौथा अर्धशतक है। लिहाजा, अय्यर ने इस मामले में अब एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने इससे पहले न्यूजीलैंड में 3 अर्धशतक लगाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड में वनडे मैचों में श्रेयस (Shreyas Iyer) का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। ऑकलैंड में खेले जा रहे इस मुकाबले के साथ अब तक उन्होंने चार मुकाबले कीवी की सरजमीं पर खेले है।

बता दें कि इन सभी मुकाबलों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में 103 नाबाद, 52 और 62 रन का स्कोर अपने नाम किया था। वहीं, आज के चौथे मैच में श्रेयस ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 80 रन बनाए।

श्रेयस ने  34 एकदिवसीय मैच खेले

Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए Shreyas Iyer ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, धोनी को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया खास मुकाम
Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए Shreyas Iyer ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, धोनी को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया खास मुकाम

गौरतलब है की श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक मंझे हुए खिलाड़ी है। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में खास मौके नहीं मिले हैं। लेकिन जब भी खेलने का मौका मिला है तो उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोकी हैं। वहीं श्रेयस के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 34 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

इन मुकाबलों ने अपने बल्ले से रनों की बारिश करते हुए 1379 रन बनाए हैं। वनडे मैचों में उनके नाम 2 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान उनका हाई स्कोर 113 रन रहा हैं।

 

यह भी पढ़िये :

”आज वास्तव में मैं अच्छा खेला” न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद खुश हुए वाशिंगटन सुंदर, बताया अपनी योजना के बारे में|

IND vs NZ: ”अब जाकर बीसीसीआई को आई अक्ल……” प्लेइंग-XI में उमरान-सैमसन को देख उमड़ा फैंस का प्यार, मलिक को दी डेब्यू की बधाई|