&Quot;उनके साथ बातचीत करने की जरूरत नहीं&Quot; Shubman Gill ने Suryakumar Yadav पर दिया बड़ा बयान, बताई बात न करने की वजह
"उनके साथ बातचीत करने की जरूरत नहीं" Shubman Gill ने Suryakumar Yadav पर दिया बड़ा बयान, बताई बात न करने की वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी शानदार लय में चल रहे है। उनके शानदार प्रर्दशन को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा हैं। वहीं टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी सूर्या की तारीफों के पुल बांधे हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए रविवार को मैच में बारिश से पहले शुभमन ने 45 रन की नाबाद पारी खेली थी।

वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे थे। वहीं, इस दौरान शुभमन ने सूर्या के साथ जमकर बल्लेबाजी की। वहीं, मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी इस खुशी को सभी के साथ साझा किया।

Shubman Gill ने की सूर्या के साथ साझेदारी

&Quot;उनके साथ बातचीत करने की जरूरत नहीं&Quot; Shubman Gill ने Suryakumar Yadav पर दिया बड़ा बयान, बताई बात न करने की वजह
“उनके साथ बातचीत करने की जरूरत नहीं” Shubman Gill ने Suryakumar Yadav पर दिया बड़ा बयान, बताई बात न करने की वजह

दरअसल मैच खत्म होने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सूर्या (Suryakumar Yadav) के साथ खेली गई अपनी पारी के बारे में बताया कि,

“सूर्यकुमार व्हाइट बॉल क्रिकेट में सपने की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे। शिखर धवन के आउट होने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। इस दौरान सूर्या ने कुछ आक्रामक और आकर्षक स्ट्रोक लगाए। उनके साथ बैटिंग करने में मजा आता हैं।”

हालांकि 12.5 ओवर ओवर तक ही इस मैच में बारिश विलेन बनकर बरस पड़ी और कई बार बारिश होने की वजह से मैच नहीं हो सका। बाद में अंपायर्स ने बारिश का हाल देखकर मैच को रद्द घोषित कर दिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इस मैच में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए थे।

शुभमन गिल ने सूर्या की तारीफ

&Quot;उनके साथ बातचीत करने की जरूरत नहीं&Quot; Shubman Gill ने Suryakumar Yadav पर दिया बड़ा बयान, बताई बात न करने की वजह
“उनके साथ बातचीत करने की जरूरत नहीं” Shubman Gill ने Suryakumar Yadav पर दिया बड़ा बयान, बताई बात न करने की वजह

वहीं, जब शुभमन गिल (Shubman Gill) से यह पूछा गया कि, बैटिंग के दौरान क्या उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से क्या बातचीत की? इस सवाल के जवाब में शुभमन ने कहा कि,

“वह इतनी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं वैसे तो उनके साथ बातचीत करने की जरूरत नहीं रहती है। लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है।”

गौरतलब है कि इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शुरूआत में धीरे – धीरे बल्लेबाजी करनी शुरू की। लेकिन परिस्थितियों से अवगत होने के बाद उन्होंने बड़े -बड़े शॉट्स खेलने शुरू किए। सूर्या ने 25 गेंदों पर 34 रन जड़े। उनकी इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। हालांकि बारिश की वजह से उनकी पारी पूरी नहीं हो सकी और बीच में ही मैच को रोकना पड़ा।

 

यह भी पढ़िये :

“वनडे डेब्यू से बेहद खुश हूं” शिखर धवन के कप्तानी में Arshdeep Singh ने की अपने वनडे करियर की शुरूआत, अपनी योजनाओं का किया खुलासा|

SL vs AFG: अफ़ग़ानी बल्लेबाजों ने कर दी थी श्रीलंका की सुताई, फिर बारिश ने बचाई एशिया चैंपियंस की लाज|