Video: सिराज की सुस्त फील्डिंग ने मिचेल मार्श को दिया जीवनदान, तो हार्दिक ने तीखी मु्स्कान के साथ दिखाई आंखे
VIDEO: सिराज की सुस्त फील्डिंग ने मिचेल मार्श को दिया जीवनदान, तो हार्दिक ने तीखी मु्स्कान के साथ दिखाई आंखे

Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को चेन्नई में खेला जा रहा है । इस सीरीज के पहला मुकाबला भारतीय टीम ने जीता था वहीं दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था जिसके कारण आज खेला जा रहा मुकाबला सीरीज के विजेता का फैसला करेगा।  तीसरे वनडे मैच के पहले पारी के दौरान मिचेल मार्श को हार्दिक पांड्या ने अपने शिकार बनाया लेकिन इससे पहले हार्दिक पांड्या के गेंद पर ही मिचेल मार्श का कैच मोहम्मद सिराज ने छोड़ दिया था ।

Hardik Pandya ने दिलाया भारतीय टीम को ब्रेक थ्रू

Video: सिराज की सुस्त फील्डिंग ने मिचेल मार्श को दिया जीवनदान, तो हार्दिक ने तीखी मु्स्कान के साथ दिखाई आंखे
Video: सिराज की सुस्त फील्डिंग ने मिचेल मार्श को दिया जीवनदान, तो हार्दिक ने तीखी मु्स्कान के साथ दिखाई आंखे

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में चल रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था । पहले बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया के टीम को मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने फिर एक बार ताबड़तोड़ शुरूवात दिलाई और 10 ओवर में 61 रन जोड़ दिया । लेकिन इसके अगले ही ओवर में जब कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद हार्दिक पांड्या को थमाया तब उन्होंने अपने पहले ही ओवर में भारत को पहला विकेट दिला दिया । इसके बाद उन्होंने अगले ओवर में नए बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी अपना शिकार बना लिया । हार्दिक पांड्या के दूसरे ओवर के दौरान भारतीय टीम के लिए एक और मौका बना लेकिन मोहम्मद सिराज ने कैच ड्रॉप कर दिया।

मोहम्मद सिराज ने छोड़ा हार्दिक के गेंद पर मार्श का कैच

Video: सिराज की सुस्त फील्डिंग ने मिचेल मार्श को दिया जीवनदान, तो हार्दिक ने तीखी मु्स्कान के साथ दिखाई आंखे
Video: सिराज की सुस्त फील्डिंग ने मिचेल मार्श को दिया जीवनदान, तो हार्दिक ने तीखी मु्स्कान के साथ दिखाई आंखे

तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहली पारी के 13वे ओवर में भारतीय टीम के तरफ से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) गेंदबाजी करने आए । इसी ओवर के आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या के शॉर्ट गेंद पर मिचेल मार्श ने पुल शॉर्ट खेलना का सोचा लेकिन वो गलती से गेंद हवा में खेल बैठे जो सीधे मिड ऑन पर मौजूद मोहम्मद सिराज के तरफ जा रही थी लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंद से आगे भाग गए जिसके कारण उनके हाथ से वो कैच ड्रॉप हो गया।

मिचेल मार्श नही उठा पाए जीवनदान का फायदा

Video: सिराज की सुस्त फील्डिंग ने मिचेल मार्श को दिया जीवनदान, तो हार्दिक ने तीखी मु्स्कान के साथ दिखाई आंखे

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श पिछले मैच के तरह इस मैच में भी काफी खतरनाक नजर आ रहे थे । उनका कैच जब मोहम्मद सिराज ने छोड़ा तो सबको लगा आज मिचेल मार्श एक बड़ा पारी खेलकर ही मानेंगे लेकिन हार्दिक पांड्या ने इसी सच में बदलना नहीं दिया । हार्दिक पांड्या ने अपने अगले ही ओवर में मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड कर दिया । मिचेल मार्श ने आज के पारी में 47 गेंदों में 47 रनो की पारी खेली।

यहां देखें वीडियो_

इसे भी पढ़ें:- तीसरे ODI में फ्लॉप होने के साथ ही हार्दिक पांड्या से छिनेगी उप-कप्तानी, अचानक आई इस खबर ने मचाई सनसनी

“उन्होंने ODI नहीं खेला है इसलिए…”सूर्यकुमार यादव के ट्रोल होने पर बचाव में उतरे राहुल द्रविड़, इशारों-इशारों में ही प्लेइंग XI का किया खुलासा