आईपीएल 2022 के 12 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने केएल राहुल और Deepak Hooda की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 169 रन बनाए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद टीम 157 रन में ही ढेर हो गई। इसी बीच हैदराबाद के खिलाफ (SRHvsLSG) लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से स्टार परफ़ॉर्मर रहे Deepak Hooda ने मिड इनिंग प्रेजेंटेशन में अपनी इस शानदार पारी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया।
दीपक हूडा ने अपनी शतकीय पारी को लेकर किया बड़ा खुलासा
दरअसल, इस मुकाबले में लखनऊ टीम ने भले ही टॉस हारा हो, लेकिन जीत लखनऊ टाइटंस की ही रही। बता दें लखनऊ टीम की तरफ से खेलने आए दीपक हूडा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 51 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन छक्के और तीन चौके भी लगे। अपने अर्धशतक के साथ Deepak Hooda ने आईपीएल के इस सीजन में लगातार दो अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं, मिड इनिंग प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने अपनी पारी से जुड़ा एक खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पारी के दौरान केएल राहुल को लेकर एक बयान दिया।
बता दें Deepak Hooda ने कहा, “यह एक अच्छी पारी थी, आखिरी पांच ओवरों में मेरी भूमिका बड़ी थी, निराश हूं कि मैं ऐसा नहीं कर सका। लेकिन 170 रन बनाकर खुश हैं। मैं और राहुल भाई अच्छी तरह से सेट थे और हम आसानी से स्कोर कर रहे थे। राहुल ने मुझसे कहा, ‘यह एक अच्छा विकेट था, अपना समय लें और सीधे बल्लेबाजी वाले शॉट खेलें।’ मेरा आत्म-विश्वास और आत्म-विश्वास ऊंचा है। मैं हर खेल को नया मानता हूं। यदि आप विकेट में अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं, तो गेंद फिसल रही है।”
केएल राहुल-दीपक हुड्डा ने खेली शानदार पारी
दरअसल टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने LSG की पारी को संभाला। बता दें दीपक हुड्डा ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने तीन-तीन चौके और छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान केएल राहुल ने भी इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 50 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौके की मदद से 68 रनों की पारी खेली।