Steve Smith : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेटों से हरा दिया । इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 1- 1 की बराबरी कर ली और सीरीज का अंतिम मैच 22 तारीख को चेन्नई में खेला जाएगा । इस मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा भी मुकाबला भी नही दे सकी और बहुत कम रन बनाकर ही आउट हो गई । इस जीत के बाद स्टीव स्मिथ ने अपने गेंदबाजों की खूब तारीफ की और ये बात कह दी ।
केवल 117 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ( Steve Smith ) ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनके इस फैसले को मिचेल स्टार्क ने पहले 10 ओवर में ही सही साबित कर दिया । मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ही स्पेल में 4 विकेट झटक लिया। टॉप ऑर्डर के फैल होने के बाद भारतीय टीम फिर से पारी में वापसी नहीं कर पाई और केवल 117 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई । भारतीय टीम के तरफ से विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रनो की पारी खेली । मिचेल स्टार्क ने कुल 5 विकेट हासिल किया।
बिना किसी विकेट गवाए मैच किया अपने नाम
118 रनो के कम स्कोर का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना किसी विकेट गवाए ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया । उन्होंने मात्र 11 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया । ऑस्ट्रेलिया के टीम के तरफ से मिचेल मार्श से सर्वाधिक 36 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के के मदद से 66 रनो की पारी खेली वहीं ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 51 रनो की नाबाद पारी खेली । इसी जीत के साथ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 की बराबरी कर ली ।
मैच जीतने बाद स्टीव स्मिथ ने दिया ये बयान
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस दूसरे वनडे मैच में मिले जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ काफी ज्यादा खुश दिखे और उन्होंने कहा ,
“ये मैच केवल 37 ओवरों में ही खत्म हो गया जो कि बहुत कम बार देखने को मिलता है। मिचेल स्टार्क ने शुरू से ही उन पर दबाव बनाए रखा , मुझे नहीं पता था ये विकेट कैसे खेलेगा बस हम अपने रणनीति को एक्जीक्यूट कर रहे थे । हमारे लिए सब कुछ सही जा रहा था जो कि बहुत कम ही बार होता है । मार्श और हेड ने जैसे हमे शुरूवात दिया जिसके मदद से हम पिछले मैच के हार से वापसी करने में सफल रहे । “