ऋषभ पन्त के फ्लॉप प्रदर्शन पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले &Quot;ऐसे आउट होना अच्छे संकेत नहीं है&Quot;

Sunil Gavaskarछ साउथ अफ्रीका के साथ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंडियन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त को कप्तान बनाया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. भले ही सीरीज में टीम इंडिया दो-दो की बराबरी पर है लेकिन सीरीज में पन्त ने अभी तक चार मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से रन नहीं निकले है. पन्त के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय दिग्गज ने टीम में उनके कप्तानी ही नहीं चयन को लेकर ही सवाल उठा दिए है.

Sunil Gavaskar ने दिया ये बड़ा बयान

Sunil Gavaskar

भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘पंत ने सीखा नहीं है. पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उसने सबक नहीं लिया है.’ उन्होंने कहा, ‘वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहा है. उसे इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा.’

उन्होंने पन्त की असफलता पर आगे बात करते हुए कहा,

“साउथ अफ्रीका ने उसके खिलाफ खास रणनीति बनाई है. ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो.” गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, “इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुआ है. अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करता तो उनमें से कुछ वाइड होती. गेंद काफी बाहर होने से उसे अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है.” उन्होंने कहा, भारत के कप्तान का एक सीरीज में लगातार इस तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है.”

पन्त का सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन

ऋषभ पन्त के फ्लॉप प्रदर्शन पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले &Quot;ऐसे आउट होना अच्छे संकेत नहीं है&Quot;

ऋषभ पन्त साउथ अफ्रीका सीरीज में बतौर कप्तान मैदान पर उतरे लेकिन उनका प्रदर्शन एक दम फ्लॉप साबित हुआ है. ऋषभ पन्त ने पहले मैच में 29 रन, दूसरे मैच में 5 रन, तीसरे मैच में 6 रन और चौथे टी20 मैच में 17 रन बनाए हैं. अगर टोटल देखे तो उन्होंने 4 मैचों में कुल 57 रन बनाये है. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 105.56 का रहा है. अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आए हैं.

और पढ़िए:

वनडे क्रिकेट में एक टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा एकदिवसीय टीम स्कोर, टॉप स्कोर है 500 के पास

सब कुछ रहा ठीक तो एक टीम से खेलते नजर आयेंगे कोहली और बाबर, फैंस की होगी चाँदी

क्या 2023 के वर्ल्ड कप से पाकिस्तान बिना मैच खेले ही हो जायेगा बाहर, साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड पर भी है खतरा

"