सुनील गावस्कर ने दिया ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान, कहा इस से करवाओ ओपनिंग...

Rishabh Pant: इंडियन टीम के इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाज़ी चर्चा में रही है. एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में पंत ने ताबड़तोड़ शतक लगाया. फिर दूसरी पारी में पुजारा के साथ मिलकर टीम को संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस शानदार प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों से उनको काफी तारीफ भी मिल रही है लेकिन अब इंडियन टीम के लिटिल मास्टर ने पंत को टेस्ट के साथ-साथ टी20 का भी बेहतरीन खिलाडी माना है और उन्हें टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने की वकालत की है.

पंत से करवाओ वाइट बाल क्रिकेट में ओपनिंग

Dinesh Karthik

हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन एक चलते एक अलग पहचान बना ली है. ऐसे में अब सुनील गावस्कर ने उनको वाइट बॉल क्रिकेट के लिए भी प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए ओपनिंग करवाने की बात कही है. सुनील गावस्कर ने साफ़ कहा है की भारतीय टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत से ओपनिंग करवानी चाहिए. सुनील गावस्कर नहीं कहा, ”पंत (Rishabh Pant) से ओपन करवाने का विकल्प बुरा नहीं हैं. गिलक्रिस्ट वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर चुके हैं. टेस्ट में गिली नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते थे. लेकिन वनडे में वो अलग ही तेवर के साथ खेलते थे. पंत भी वैसे ही साबित हो सकते हैं. पंत को खेलने के लिए ज्यादा ओवर मिलने चाहिए.”

पंत को क्रीज़ पर मिले ज्यादा समय

Rishabh Pant

गावस्कर ने ऋषभ को एक फिनिशर के तौर पर देखना बंद करने को लेकर भी बात कही है. उन्होंने कहा, ”हम पंत (Rishabh Pant) को फिनिशर के तौर पर देख रहे हैं. लेकिन तब ऐसा होता है कि खिलाड़ी को आते ही बड़े शॉट लगाने पड़ते हैं और इसी चक्कर में जल्दी आउट होने की संभावना रहती है. पंत को आते ही पहली गेंद से बड़े शॉट लगाने की जरूरत नहीं है. पंत के पास कुछ वक्त होना चाहिए जिससे वो पेस को समझ पाए. ऐसा करना इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होगा.”

Rishabh Pant का क्रिकेट करियर

सुनील गावस्कर ने दिया ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान, कहा इस से करवाओ ओपनिंग...

पंत (Rishabh Pant) का क्रिकेट करियर अभी काफी युवा है. उन्होंने हाल ही में टेस्ट मैच में शानदार के चलते अपनी करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. वो ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 पर काबिज़ हो गये है. इसके अलावा उन्होंने अभी तक 31 टेस्ट मैच में 43.32 की एवरेज से 2123 रन बनाये है. इसमें 5 शतक और 10 अर्ध शतक शामिल है.

वाइट बॉल क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने अभी तक 24 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 32.5 के एवरेज से 715 रन बनाये है जबकि टी20 मैचों में उन्होंने 23.16 की औसत से 741 रन बनाये है. वाइट बॉल के साथ उनके नाम 8 अर्धशतक दर्ज है लेकिन उनका एवरेज कम रहा है.

और पढ़िए:

“बार बार कप्तान बदलने से हो रहा है टीम इंडिया को नुकसान”, पूर्व दिग्गज ने दिया ये बड़ा बयान

BCCI ने एक बार फिर बदला कप्तान, फैंस बोले,” रोहित कोहली सिर्फ आईपीएल खेलने के लिए है क्या?

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए वनडे टीम का हुआ ऐलान, सीनियर खिलाडियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन बने टीम इंडिया के कप्तान

"