IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन काफी रोमांचक और मजेदार होने वाला है। बता दें इस बार आईपीएल में आठ की बजाय दस टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आएंगी। हालांकि इससे पहले सभी की निगाहें आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (Mega Auction 2022) पर टिकी हुई है। दरअसल आगामी 12-13 फरवरी को बैंगलुरु में Mega Auction होना जा रहा है। लेकिन ठीक उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2022 के लिए अपनी नई जर्सी को लांच कर दिया है। जो फैंस को खासा पसंद भी आ रही है। ऐसे में इस साल Sunrisers Hyderabad नई टीम और नई जर्सी के साथ नई शुरूआत करने को बिलकुल तैयार है।
Sunrisers Hyderabad ने लांच की नई जर्सी
आगामी 12 और 13 फरवरी को आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए 590 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेते नजर आएंगे। इस मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) ने अपनी नई जर्सी रिलीज कर दी है। इसकी जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर के जरिए दी है. बता दें रिलीज की गई नई जर्सी का कलर ऑरेंज ही है, लेकिन यह पिछले सीजन के मुकाबले अलग है। इस जर्सी के बांह और कॉलर का शैडो ब्लैक दिखाई दे रहा है।
बता दें केन विलियमसन की कप्तानी वाली इस टीम को नया स्पॉन्सर भी मिल गया है। यानी 15वें सीजन में टीम के खिलाड़ी अब इस नई टी-शर्ट में मैदान पर नजर आएंगे। हालांकि कलर में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। लेकिन, जर्सी लुक को थोड़ा चेंज कर दिया गया है। नई टी-शर्ट से जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए टीम ने इसे एक शानदार कैप्शन भी दिया है।
Presenting our new jersey.
The #OrangeArmour for the #OrangeArmy 🧡#ReadyToRise #IPL pic.twitter.com/maWbAWA0pc
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 9, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ (Sunrisers Hyderabad) ने इस टी-शर्ट को फैंस के बीच इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘पेश है हमारी नई जर्सी’. इसके साथ फ्रेंचाइजी ने हैश टैग में #OrangeArmour for the #OrangeArmy #ReadyToRise #IPL का इस्तेमाल किया है. इस टी-शर्ट का भी कलर आरेंज ही है।
ये खिलाड़ी होंगे फ्रेंचाइजी की निगाह पर
अगर बात करें आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की तो उससे पहले 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले 2 दिन के ऑक्शन में फ्रेंचाइजी कुछ अनुभवी तो कुछ युवा खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है। नए सीजन के लिए होने वाली नीलामी में टीम की नजर सलामी बल्लेबाज समेत मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजों की तलाश में होगी। बीते सीजन में टीम की सबसे बड़ी समस्या उसका मिडिल ऑर्डर था। इस साल तो टीम ने बल्लेबाज मनीष पांडे समेत राशिद खान जैसे गेंदबाजों को भी रिलीज कर दिया है। वहीं, अब हैदराबाद अंबाती रायुडू, फाफ डुप्लेसिस और धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर ऑक्शन में दांव लगाते हुए नजर आ सकती है।
बता दें साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पहली बार चैंपियन बनी थी। वहीं, पिछला सीजन टीम के लिए काफी बुरा साबित रहा। लेकिन हाल ही में टीम ने अपनी नई जर्सी को लांच कर, अपनी किस्मत चमकाने का मन बनाया है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प यह होगा कि टीम नए खिलाड़ियों और जर्सी के साथ 2016 का प्रदर्शन दोहरा पाएगी या नहीं।
12 और 13 फरवरी को होगा मेगा ऑक्शन
इस साल के आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन अब से 2 दिन बाद बेंगलुरु में होने वाला है। जहां 590 खिलाड़ियों ने इस नीलामी में हिस्सा लेते नजर आएंगे। जिन 590 क्रिकेटर्स की बोली लगने जा रही है, उसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं। इनके अलावा 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी है।