Video: सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में एक बार फिर से हुए फ्लॉप, अब इस खिलाड़ी को शामिल किए जाने की हुई मांग

Suryakumar Yadav : टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज शुक्रवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुका है । आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है । इस मैच में श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीरीज से बाहर थे जिसके कारण सूर्यकुमार यादव को फिर एक बार खेलना का मौका मिला मगर फिर एक बार वो अपने प्रदर्शन से सभी को निराश कर दिया । इसके बाद सूर्यकुमार यादव को आगे वर्ल्ड कप में मौका मिल पाना मुश्किल है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया था पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता

वानखड़े में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था । पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पारी में केवल 188 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई । ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए , उन्होंने 65 गेंदों में 81 रनो की पारी खेली । उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया । भारतीय टीम के तरफ से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके।

सूर्यकुमार यादव फिर एक बार हुए फेल

https://www.bcci.tv/videos/5559649/ind-vs-aus-2023-1st-odi-suryakumar-yadav–wicket?tagNames=2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान चौथे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर को चोट लग गई थी जिसके कारण वो वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे । जिसके कारण इस वनडे सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेइंग इलेवन में जगह दिया गया था मगर सूर्यकुमार यादव को मिले मौका का वो बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पाए और वो मिचल स्टार्क के गेंद पर बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

नहीं मिल पाएगा वर्ल्ड कप टीम में जगह

टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय तक बाकी के दोनो फॉर्मेट में मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए है और वो लगातार विफल रहे है जिसके कारण इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उन्हे भारतीय टीम में जगह मिल पाना बहुत मुश्किल हो गया है ।

ताजा समाचार मिलने तक लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम 4 विकेट गवाकर 50 रन बना चुके है । इस समय क्रीज पर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे है ।