Video: सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे मैच में हुए पहली ही गेंद पर आउट, शर्म से सिर झुकाए लौटें पैविलियन

Suryakumar Yadav : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय सीरीज का निर्णायक और आखिरी मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज खेला जा रहा है । जिसमें ऑस्ट्रेलिया के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बना लिया । भारतीय टीम को इस मैच और सीरीज को जीतने के लिए 270 रनो के लक्ष्य का पीछा कर रही है । सूर्यकुमार यादव से इस मैच में एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन फिर एक बार अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रहे है ।

पहले 2 मैचों में Suryakumar Yadav हुए थे पहले ही गेंद पर आउट

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इस वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे जिसके कारण सूर्यकुमार यादव को सीरीज में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गया । सूर्यकुमार यादव लेकिन इस सीरीज के पहले दोनो मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाए थे , वो पहले दोनो मैचों में मिचेल स्टार्क के पहले ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे । जिसके बाद उन्हें इस मैच में प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ गया था ।

तीसरे मैच में भी पहले गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव

आज चल रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनो का लक्ष्य दिया था जिसमें भारतीय टीम के तरफ से नंबर 7 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए और उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद थी । लेकिन फिर एक बार उन्होंने सबके उम्मीदों पर पानी फेर दिया । सूर्यकुमार यादव एश्टन अगर के गेंद पर बोल्ड हो गए । सूर्यकुमार यादव इसी के साथ इस सीरीज में एक भी रन नही बना पाए और किसी भी पारी में 1 से ज्यादा गेंद भी नही खेल पाए।

अब नहीं मिल सकता वनडे में मौका

टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से इस सीरीज में एक अच्छा मौका था जिसके वो प्रदर्शन करके आने वाले दिनों में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर सकते थे लेकिन वो तीनो ही मैचों में शून्य पर आउट होकर उनके मिले इस सुनहेरा मौका को गवा दिया । अब इस सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में जगह मिल पाना बहुत ही मुश्किल है।  उनके जगह पर भारतीय टीम अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना पसंद करेगी ।