Team India

भारतीय सरजमी पर अभी आईपीएल के 15वें सीजन का खुमार बरकरार है। जहां आईपीएल 2022 के खत्म होने की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है। तो वहीं फैंस को विनिंग टीम का बेसर्बी से इंतजार है। बता दें इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि 9 जून से Team India को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।

ऐसे में आईपीएल 2022 का प्रदर्शन देखते हुए खिलाड़ियों का टीम में चयन किया जाएगा। इस सीजन में जहां ऐसे कई भारतीय युवा खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का दिल जीत लिया है, ऐसे में चयनकर्ता इन खिलाड़ियों को Team India में एक मौका दे सकते है। ये कयास लगाई जा रही है कि हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की जगह कैप्टेंसी करते हुए नजर आ सकते है। तो आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है क्या हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI?

Team India Predicted Playing 11 Against SA

1. ओपनिंग पेयर

Team India

सबसे पहले बात करते है Team India की संभावित ओपनिंग जोड़ी के बारे में। जैसा कि हम जानते है कि किसी भी खेल को शुरु करने के लिए ऐसे बल्लेबाजों की आवश्यकता होती है, जो खेल की शुरुआती पारी विस्फोटक रूप से खेले और ज्यादा समय तक क्रीज पर बने रहे। तो वहीं इसी बीच आईपीएल 2022 के प्रदर्शन को देखते हुए इसमें केएल राहुल और शिखर धवन का नाम लिया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों सलामी बल्लेबाज Team India के लिए सही साबित हो सकते है।

बता दें आईपीएल 2022 में लखनऊ टीम की तरफ से खेलते हुए केएल राहुल ने एक बेहतर कप्तान होने के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी शानदार अंदाज में निभाई है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टीम के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह बने हुए है, उन्होंने इस सीजन में विस्फोटकीय पारी खेलते हुए टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में काफी मदद की है। ऐसे में ये दोनों सलामी बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है।

2. मिडिल ऑर्डर

Team India

इसके बाद बात करते है Team India की संभावित मिडिल ऑर्डर की, तो बता दें जब से महान दिग्गज जैसे सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और युवराज सिंह ने संन्यास लिया है तब से टीम का मिडिल ऑर्डर चकनाचूर हो रखा है। लेकिन आईपीएल 2022 में एक खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सेलेक्टर्स की नजरों में अपनी जगह बना ली है। बता दें ये खिलाड़ी कोई नहीं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा ही है, जिन्होंने इस सीजन कमाल की पारी खेली, ऐसे में ये कहा जा रहा है कि टीम इंडिया को नंबर 4 के लिए एक खिलाड़ी मिल गया है।

वहीं इसके साथ कहा जा रहा है कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को आईपीएल में अपने मौजूदा फॉर्म के बावजूद राष्ट्रीय टीम में बरकरार रखा जाना तय है। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज बल्लेबाजी इकाई में मुख्य खिलाड़ियों में होंगे।

3. फिनिशर्स

Team India

इसके बाद बाद करेंगे Team India के फिनिशर खिलाड़ी की जो मैच फिनिशन करने के लिए जाना जाता हो, बता दें टीम को इस खिलाड़ी की इसलिए जरूरत होती है, क्योंकि ये खिलाड़ी मैच का नक्शा कभी भी बदलने का दमखम रखता है। इसमें आरसीबी की तरफ से खेलते हुए खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है जिन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में आरसीबी ने साढ़े पांच करोड़ रुपये में खरीदा था।

वहीं 15वें सीजन में टीम ने उनसे जो उम्मीद की थी वह उस पर खरे उतरे हैं। बता दें कार्तिक ने अपनी दम पर आरसीबी को कई मैच जिताए हैं। वहीं इस सीजन में वह अपनी टीम के लिए मैच विनर बने हुए हैं, जहां अब तक खेले गए 12 मैचों में कार्तिक 8 बार नॉट आउट रहे हैं। ऐसे में उन्हें मैच फिनिशर की भूमिका निभाते देखा जा सकता है, उनके अलावा राहुल तेवतिया को भी मैच फिनिशर का रोल निभाते हुए देख सकते है।

4. गेंदबाज

Team India

अब बात करेंगे Team India के संभावित गेंदबाज की जिन्होंने आईपीएल 2022 में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। इसमें लखनऊ टीम के लिए खेल रहे मोहसिन खान का नाम शुमार है, जिन्होंने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी से बल्लेबाजों के रौंगते खड़े कर दिए। बता दें मोहसिन खान आईपीएल में सबसे ज्यादा ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

इसके साथ ही आईपीएल में मोहसिन दो मुकाबलों में पहले ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। वहीं उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में उनका इस शानदार प्रदर्शन देखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर सकते है। उनके अलावा गेंदबाजों की लिस्ट में उमरान मलिक, हर्षल पटेल , प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में दिखाई दे सकते है।

Team India की संभावित प्लेइंग XI

Team India

हार्दिक पांड्या(C), केएल राहुल(VC), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, तिलक वर्मा, ईशान किशन (WK), राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहसिन खान

"