चोटिल होने के बावजूद इन Team India के इन 5 खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा मैदान, एक ने खून की उल्टी करते हुए भारत को जिताया वर्ल्ड कप
चोटिल होने के बावजूद इन Team India के इन 5 खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा मैदान, एक ने खून की उल्टी करते हुए भारत को जिताया वर्ल्ड कप

चोटिल होने के बावजूद इन Team India के इन 5 खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा मैदान, एक ने खून की उल्टी करते हुए भारत को जिताया वर्ल्ड कप∼

भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों और फैंस के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि पूजा है। जिसको हर खिलाड़ी पूरी लग्न, मेहनत और आस्था से पूरा करता है। हालांकि हर खेले की तरह ही इस खेल में भी काफी जोखिम है। खिलाड़ियों का चोटिल हो जाना बेहद ही आम बात है। वहीं, बदलते समय के साथ मैदान में चोट लगने का खतरा भी बढ़ गया है। अक्सर हमें खेल के बीच में देखने को मिलता है कि खिलाड़ी मांसपेशियों में खिंचाव या अन्य किसी चोट के कारण मैदान से बाहर चले जाते हैं।

यह भी देखा गया है कि चोटिल होने के बावजूद खिलाड़ी मैदान में डटे रहता है और अपने देश के लिए लड़ता है। आज हम ऐसे ही इंडियन क्रिकेटरों के विषय में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपनी आंखरी सांस तक मैदान में अपनी टीम के लिए लड़ाई की है।

1. रोहित शर्मा

चोटिल होने के बावजूद इन Team India के इन 5 खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा मैदान, एक ने खून की उल्टी करते हुए भारत को जिताया वर्ल्ड कप
चोटिल होने के बावजूद इन Team India के इन 5 खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा मैदान, एक ने खून की उल्टी करते हुए भारत को जिताया वर्ल्ड कप
इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) का नाम आता है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उनकी वीरता को कोई नहीं भूल सकता। दरअल, 7 दिसंबर को बांग्लादेश की पारी के दौरान हिटमैन का अंगूठा चोटिल हो गया था। जिसके कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन हाथों में मरहम-पट्टी करवाने के बाद वह दोबारा स्टेडियम लौटे और अपने देश के लिए 9 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। रोहित के इस जज्बे से फैंस के दिलों में उनके लिए प्यार और इज्जत पहले से ज्यादा बढ़ गई है।
"