Team India Bcci

हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट्स में क्रिकेट खेले। हालांकि कुछ ही खिलाड़ियों को यह बेहतरीन लम्हा नसीब हो पाता है। वहीं, भारतीय क्रिकेट की बात करे तो इस समय अन्य देशों के मुकाबले सबसे मजबूत और तगड़ा बेंच स्ट्रेंथ भारत के पास ही है। वहीं, कई सारे युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए मौके की तलाश में लगे हुए हैं। इस बीच टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल करने को लेकर एक इशारा किया। वहीं, इसके साथ ही टीम के 3 सीनियर खिलाड़ियों के करियर पर खतरा मंडराने लगा है। आज हम आपको इस आर्टकिल के माध्यम से उन 3 खिलाड़ियों के बारें में बताएंगे जिनका टेस्ट करियर लगभग समाप्त हो गया है।

BCCI ने इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने के दिए संकेत

दरअसल हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली (sourav ganguly) ने टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने के संकेत दिए है। जिससे ये माना जा रहा है कि युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का मौका दिया जा सकता है। इन युवा खिलाड़ियों के  टीम में आने से कुछ खिलाड़ियों का करियर खतरे में नजर आ रहा है। आइये आपको बताते है उन खिलाड़ियों के बारे में जिसे बीसीसीआई ने हाल ही में टीम से बाहर करने की आशंका जताई है।

1. अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane Named In Mumbai Ranji Trophy Squad, Prithvi Shaw To Lead | Cricket News

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम है। जिसे बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने टीम से बाहर करने के संकते दे दिए है। दरअसल अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप करने का मन बना लिया है। पिछले काफी समय से अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन खराब चल रहा था। जिसके बावजूद उन्हें सेलेक्टर्स की तरफ से लगातार मौके मिल रहे थे। लेकिन उनके बल्ले से रन निकलना काफी मुश्किल हो गया था। इस सबके बीच अब अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर लगभग खत्म होने के कगार पर है।

Rahane Interview | Ajinkya Rahane On Virat Kohli | Ajinkya Rahane Makes Bold Statement On Australia Tour 2020-21 Says Someone Else Took Credit | Bcci

2. ऋद्धिमान साहा

Wriddhiman Saha Career Team India Management Ks Bharat Rishabh Pant Ind Vs Sl Test Series Bengal Ranji Team | क्या Wriddhiman Saha की हो सकती है परमानेंट छुट्टी? इस युवा विकेटकीपर को

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋद्धिमान साहा का नाम शामिल है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार 37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (wriddhiman saha) को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सेलेक्टर्स को बता दिया है साहा उनके भविष्य की योजनाओं फिट बैठते हुए नहीं नजर आ रहे हैं। हाल ही में BCCI से मिले एक बड़े अपडेट से ये साफ हो गया है कि अब इस खिलाड़ी के पास सिर्फ संन्यास का ऑप्शन ही बचा है।

Ranji Trophy 2022: Wriddhiman Saha Opts Out Of Bengal Campaign After Being Told He Won'T Be Picked For Tests

BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘भारतीय टीम मैनेजमेंट के प्रभावशाली लोगों ने ऋद्धिमान साहा को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ नए  बैक-अप (विकल्प) तैयार करना चाहते हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘ऋद्धिमान साहा को समझाया गया था कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा, क्योंकि अब समय आ गया है जब केएस भरत को सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले.’

3. ईशांत शर्मा

बीसीसीआई(BCCI) ने हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को लेकर संकेत दिए है कि उनका करियर अब खत्म हो सकता है। ईशांत शर्मा को हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया था। जिसके बाद उनका करियर धीरे-धीरे अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है।
Test Future Uncertain For Veteran Indian Fast Bowler Ishant Sharma - Reports

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अब शीर्ष गेंदबाजों में क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर है. इसके बाद शार्दुल ठाकुर आते हैं, जो एक ऑलराउंडर हैं और उमेश यादव पांचवें पसंद के गेंदबाज है.’ इस बात से साफ होता है कि अब इस खिलाड़ी के पास सिर्फ संन्यास लेने का ही ऑप्शन बचा है। सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू की थी। ईशांत 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 311 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

"