Team India के कोच को लेकर BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने दिया चौंकाने वाला बयान, बताया टीम को मिलेगी मजबूती – भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष Sourav Ganguly अकसर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच अब उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, ये बयान उन्होंने भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री को लेकर दिया है। दरअसल Sourav Ganguly और राहुल द्रविड़ काफी लंबे समय तक साथ में भारत के लिए खेलते थे, वहीं उन्होंने द्रविड़ के कोच बनने के बाद टीम इंडिया की स्थिति को बताया है। आइये एक नजर डालते है।
BCCI चीफ Sourav Ganguly ने दिया ये बयान
दरअसल बीते साल नवंबर में भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें टीम इंडिया के मुख्य कोच के रुप में नियुक्त किया गया था। वहीं इसी कड़ी में BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपने साथी और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
बता दें सौरव गांगुली का मानना है कि उनके पूर्व साथी राहुल द्रविड़ में भारतीय कोच के रूप में सफल होने के लिए सभी गुण मौजूद हैं। गांगुली को लगता है कि द्रविड़ में ‘प्रखरता, सतर्कता और पेशेवरपन’ जैसे गुण हैं, जिससे उन्होंने भारतीय कोच के रूप में सफल होना चाहिए. सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ लंबे समय तक साथ खेले हैं।
तीन नंबर पर लंबे समय तक निभाई भूमिका
भारत के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly ने कहा, ‘वह (द्रविड़) अपने खेल के दिनों की तरह ही प्रखर, सतर्क और पेशेवर हैं. अंतर केवल इतना है कि अब उन्हें भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की ज़रूरत नहीं है, जिसमें उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना करना पड़ा था और उन्होंने लंबे समय तक अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई.’
‘पुराने साथी के भरोसे टीम इंडिया होगी मजबूत’
इसके साथ ही Sourav Ganguly ने कहा है कि वह कोच के रूप में भी वह शानदार भूमिका निभाएंगे क्योंकि वह निष्ठावान हैं और उनके पास कौशल है. बीसीसीआई चीफ होने की वजह से राहुल द्रविड़ को भारतीय कोच नियुक्त करने में सौरव गांगुली की भूमिका अहम रही। उन्होंने रवि शास्त्री की जगह ली है।
‘गलतिया करेंगे लेकिन सफल होंगे’
Sourav Ganguly ने आगे कहा है कि सबकी तरह वह भी गलतियां करेंगे लेकिन जब तक आप सही काम करने की कोशिश करते हैं, तब तक आप दूसरों की तुलना में अधिक सफलता हासिल करते हैं।