INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज अगले महीने की 6 तारीख से खेली जानी है। जिसके लिए भारतीय टीम के वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज के लिए जहां कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वहीं सीनियर स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की टीम में वापसी हुई है। वहीं, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
Team India में Ravi Bishnoi एक नया चेहरा
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से जानने वाले Ravi Bishnoi लगातार प्रवेश दवार पर दस्तक दे रहे थे और आखिरकार उन्होंने अब अपना मुकाम हासिल कर लिया है। अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। जिसके बाद से रवि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
दो साल से आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि को हाल ही में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में जोड़ा है। करीबन 3 साल से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इस युवा स्पिनर पर सभी की निगाहें लगी थी और तभी से यह तय माना जा रहा था कि रवि को जल्द ही टीम में शामिल किया जाएगा और ठीक वैसा ही हुआ। हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय टीम के सदस्यों का ऐलान किया है। इन नामों की लिस्ट में Ravi Bishnoi का नाम भी शामिल है।
कुलदीप यादव को मिली वनडे टीम में जगह
हाल ही में भारत के साउथ अफ्रीका (India Tour Of South Africa) दौरे पर किए गए खराब प्रदर्शन ने BCCI की आंख खोल दी। दरअसल, अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जिसके बाद से ही कुलदीप यादव को भारतीय सफेद गेंद की टीम में वापस लाने की मांगें उठने लगी थीं। अब ऐसे में बीसीसीआई ने वेस्टडेंज के खिलाफ सीरीज में स्पिनर कुलदीप यादव को वापसी करने का मौका दिया है जबकि आर अश्विन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज इस प्रकार
बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान शामिल है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज इस प्रकार
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल शामिल है।