Aakash Chopra

Team India: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो इंडिया में काफी लोकप्रिय है. जहाँ पर एक तरफ T20 और ODIs में बल्लेबाजों का बोलबोला रहा है और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए दर्शक शौक से मैच देखते है लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें खिलाडी के धैर्य और क्रीज़ पर खड़े रहने की क्षमता का इम्तिहान है. टेस्ट मैच में लम्बी पारी और बड़े स्कोर देखने को मिलते है जिसमें शतक, दोहरा शतक के अलावा तिहरा शतक भी देखने को मिल जाता है लेकिन आज हम बात करेंगे इंडियन टीम (Team India) के कुछ ऐसे ओपनिंग बल्लेबाजों की जो अपने पूरे क्रिकेट करियर में एक भी टेस्ट शतक लगाने में नाकामयाब रहे.

1. अभिनव मुकुंद

Team India

अभिनव मुकुंद ने इंडियन टेस्ट टीम के लिए साल 2011 में वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. इंडिया टीम में वो एक ओपनर के तौर पर बल्लेबाज़ी के लिए शामिल किये गये थे. घरेलु क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में जगह दी गयी थी. मुकुंद इस लिस्ट में पहले बल्लेबाज़ है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है. इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेलने पर उन्होंने 22.86 की औसत से 320 रन बनाये है. उनका हाई स्कोर 81 का रहा है. टेस्ट के अलावा उन्होंने इंडिया (Team India) के लिए कोई वनडे और T20 नहीं खेला है. टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते मुकुंद कभी चयनकर्ताओं को नहीं लुभा पाए. जिस कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.

2. आकाश चोपड़ा

टीम इंडिया के लिए अपने करियर में एक भी शतक ना लगा पाने वाले ये तीन दिग्गज खिलाडी

आकाश चोपड़ा को आज के समय में उनकी कमेंट्री के लिए जाना जाता है लेकिन इंडियन टीम के लिए उन्होंने साल 2003 में डेब्यू किया था. वीरन्द्र सहवाग के दूसरे छोर पर साथी के तौर पर आकाश चोपड़ा ने 10 टेस्ट मैच खेले है. 10 मैच की 19 पारियों में उन्होंने सिर्फ 23 के एवरेज से 427 रन बनाये है. इतने मैचों में आकाश एक बिह शतक लगाने में नाकाम रहे और उनका अधिकतम स्कोर 60 रन का रहा. इसके अलावा आकाश ने इंडियन टीम के लिए कभी वन डे और T20 मैच नहीं खेले है. खराब प्रदर्शन के कारण आकाश चोपड़ा को भारतीय टीम (Team India) से बाहर होना पड़ा, जिस कारण उनका करियर भी खत्म हो गया.

3. अजय जडेजा

टीम इंडिया के लिए अपने करियर में एक भी शतक ना लगा पाने वाले ये तीन दिग्गज खिलाडी

इस लिस्ट में अगला नाम आता है टीम इंडिया के लिए हरफनमौला खिलाडी अजय जडेजा का. जडेजा इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) के लिए अपने छोटे टेस्ट करियर में 15 टेस्ट मैच खेले है. 15 मैच की 24 पारियो में उन्होंने 576 रन बनाए है जिसमे उनका एवरेज 26.18 का रहा है. जडेजा ने 4 बार पचास का आंकड़ा पार किया है. और इनका सर्वाधिक स्कोर 96 का रहा है. जडेजा शतक के करीब तो पहुंचे थे, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए. जडेजा ओपनिंग के लिए पहली चॉइस नहीं रहे और कम टेस्ट ही खेल पाए. वन डे में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 6 शतक लगाये है और 37.22 के अच्छे औसत से 5359 रन बनाये है.

और पढ़िए:

कैफ ने चुनी ऑल-टाइम IPL प्लेयिंग XI, जाने किस खिलाडी को दी टीम की बाग़डोर

T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या हो सकती है इंडियन टीम की प्लेयिंग XI, जाने किन खिलाडियों को मिल सकती है जगह

अपने ही फैन से की इन चार इंडियन क्रिकेटरों ने शादी, कैप्टन कूल भी लिस्ट में शामिल

"