Team India: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आप कितना भी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हो एक समय में आपको क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहना ही पड़ता है. कुछ खिलाडी अपने करियर की ढलान पर इस खेल को अलविदा कहते है और कुछ अपने करियर की बेहतरीन पारियों के साथ इस खेल से संन्यास ले लेते है. अपने आखिरी मैच में हर खिलाडी चाहता है की उसका प्रदर्शन सबसे शानदार रहे तो आज हम आपके लिए लाये है ऐसे ही पांच इंडियन बल्लेबाज़ जिन्होंने अपने आखिरी मैच में एक बड़ा स्कोर बना कर मैच को यादगार बनाया.
आखिरी मैच में Team India के लिए खेली शानदार पारी
5. सरिंदर अमरनाथ – 62 रन
वनडे क्रिकेट में आखिरी मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सरिंदर अमरनाथ का नाम पांचवे स्थान पर आता है. सरिंदर वर्ल्ड कप विजेता मोहिंदर अमरनाथ के भाई और लाला अमरनाथ के बेटे है. सरिंदर ने साल 1978 में इंडियन टीम (Team India) के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था तथा आखरी मैच 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने 75 गेंदों पर 62 रन का बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने इंडिया के लिए तीन वनडे और 10 टेस्ट मैच खेले है जिसमें क्रमश: उन्होंने 100 रन तथा 550 रन बनाये है.
4. राहुल द्रविड़ – 69 रन
इंडियन क्रिकेट (Team India) में दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम भी इस लिस्ट में आता है. द्रविड़ इंडिया के महान बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने साल 1996 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था और उनका आखरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में खेला था. अपने आखरी मैच में द्रविड़ ने 79 गेंदों में 69 रन की अच्छी पारी खेली थी. द्रविड़ के करियर की बात करे तो उन्होंने 344 वनडे मैच खेले है जिसमें 318 पारी में वो 10889 रन बना चुके है. उनके नाम 39.17 की एवरेज से 12 शतक और 83 अर्धशतक दर्ज है.
3. सैयद आबिद अली – 70 रन
साल 1974 में इंडियन टीम (Team India) के लिए आलराउंडर के तौर पर अपना डेब्यू करने वाले सैयद आबिद अली ने इंडिया के लिए 5 वनडे मैच खेले है. 5 मैचों में उन्होंने 31 की औसत से 70 रन बनाने के साथ-साथ 7 विकेट भी अपने नाम किये है. अपने आखरी ,मैच में सैयद आबिद अली ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 98 गेंदों पर 70 रन बनाये है जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है.
2. गगन खोड़ा – 89 रन
गगन खोड़ा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 1998 में में अपना डेब्यू किया था. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा और वो केवल दो वनडे ही खेल पाएँ है. उन्होंने इन दो मैच में 57.5 की औसत से 115 रन बनाये है जिसमें आखिरी मैच में उनके बल्ले से 129 गेंदों में 89 रन निकले है. इस मैच में टीम इंडिया को जीत भी मिली थी. गगन खोडा उन चुंनिंदा बल्लेबाजों में से एक है जिन्होंने रणजी ट्राफी के डेब्यू मैच में ही शतक लगाया था. आखरी मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने के बावजूद खोड़ा ने जल्द ही क्रिकेट खेलना छोड़ दिया.
1. अजय जडेजा – 93 रन
अजय जडेजा इंडियन टीम (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल रहे अजय जडेजा का क्रिकेट करियर मैच फिक्सिंग के चलते जल्द ही खत्म हो गया. जडेजा ने इंडियन टीम ने लगभग हर नंबर पर बल्लेबाज़ी की है लेकिन मुख्य तौर पर वो तेज़ी से रन बनाने के लिए जाने जाते है. जडेजा ने साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने 103 गेंदों पर 93 रन की यादगार पारी खेली थी. भले ही टीम 44 रन के मैच हार गयी थी लेकिन जडेजा की यह पारी काफी बेहतरीन मानी जाती है.
और पढ़िए:
कोहली क्यों लगाते है अपने लैपटॉप में पासवर्ड, अनलॉक कर दिखाई ये बेहतरीन तस्वीरें