भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) पिछले काफी समय से अपने खराब फॉर्म सें जूझ रहे है। जहां लगभग 2 साल से ज्यादा समय से उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने के लिए फैंस काफी बेताब है, तो वहीं उनके बल्ले से इस दौरान अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है। बता दें आईपीएल के 15वें एडिशन में भी कोहली का बल्ला खामोश रहा, उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया।
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें सेलेक्टर्स ने आराम करने का फैसला लिया। इसके साथ ही ये कयास लगाई जा रही है कि उनकी इस फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स उनके जगह कोई विकल्प तलाश सकते हैं, आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो आने वाले समय में Virat Kohli की जगह छीन सकते है।
1. ईशान किशन
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम, जो अपनी प्रतिभा के कारण टीम इंडिया के लिए जरूरी हिस्सा बनते जा रहे हैं। बता दें अपने ताबड़तोड़ अंदाज के लिए जाने जाने वाले ईशान से विराट कोहली (Virat Kohli) को भविष्य में खतरा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ईशान को विराट के विकल्प के रूप में देखा जा सकता हैं। हालांकि इस मौजूदा समय में वो टीम इंडिया के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में जुड़े हुए हैं। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में ईशान नंबर-3 और 4 पर भी बल्लेबाजी करते नजर आए थे।
वहीं ईशान किशन का इंटरनेशनल करियर अभी छोटा ही है, जहां उन्होंने अभी तक भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमर्श: 88 और 289 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में ईशान ने 1 तो टी20 में 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। ऐसे में उनके इस फॉर्म को देखते हुए कोहली की नंबर 3 की पॉजिशन को खतरा हो सकता है।