T20 World Cup 2022 : टी 20 वर्ल्ड कप अपने चरम पर पहुंच आया है। जहां इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मैदान में खेला जाना है तो वहीं इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा। तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) 10 नवंबर को आमने सामने होंगे। हालांकि इन मुकाबलों में बारिश बड़ा खलल डाल सकती है।
बता दें कि अब तक इस टूर्नामेंट (T20 World Cup 2022) में कई मैच बारिश के चलते रद्द किए जा चुके है या तो कम ओवरों पर दोनों टीमों की भिड़त हुई है। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश विलेन बनती है तो कौन-सी टीमें फाइनल मुकाबला खेलती नजर आएंगी? आइये जानते है पूरा समीकरण………
T20 World Cup 2022 में बारिश बनी असली विलेन

दरअसल टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अब तक कई मैचों को बारिश की वजह से रद्द किया जा चुका है। अब ऐसे में 9 नवंबर को होने वाले भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच को लेकर फैंस को डर सताने लगा है। अगर इस बार भी मैच के दौरान ऐसा होता है तो यह बड़ा मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। बहरहाल, सभी क्रिकेट प्रेमी भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि, इस बार बारिश न हो और भारत इंग्लैंड के खिलाफ यह मुकाबला जीत पाने में कामयाब रहे।
9 नवंबर को PAK vs NZ के बीच होगा कड़ा मुकाबला

पहले बात करें टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 9 नवंबर को PAK vs NZ के बीच होने वाले बड़े मुकाबले की तो, अगर यह मुकाबला में बारिश की वजह से रद्द होता है तो, ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, क्योंकि पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड़ के 7 अंक है। जबकि पाकिस्तान के 6 अंक है। ICC के नियम के अनुसार जो भी टीम अंक तालिका में शीर्ष पर होगी उसे मैच रद्द होने पर फायदा मिलेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच होगी बड़ी टक्कर

वहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइल मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जाएगा। अगर इस मुकाबले में बारिश खलल पैदा करती है तो ऐसे में इंग्लैंड टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, क्योंकि इग्लैंड की टीम के पास इस समय 7 अंक है,जबकि इंडियन टीम 8 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है। बहरहाल, ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़िये :