&Quot;कप्तानी छीन लेनी..&Quot; Axar Patel को नीचे बैटिंग भेजने को लेकर जमकर हो रहा है बवाल, खराब कप्तानी के लिए फैंस रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को कर रहे सोशल मीडिया पर ट्रोल
"कप्तानी छीन लेनी.." Axar Patel को नीचे बैटिंग भेजने को लेकर जमकर हो रहा है बवाल, खराब कप्तानी के लिए फैंस रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को कर रहे सोशल मीडिया पर ट्रोल

“कप्तानी छीन लेनी..” Axar Patel को नीचे बैटिंग भेजने को लेकर जमकर हो रहा है बवाल, खराब कप्तानी के लिए फैंस रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को कर रहे सोशल मीडिया पर ट्रोल∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट का विजेता कौन होगा,इसका फैसला खेल की तीसरे दिन होना तय। भारतीय टीम के 109 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रनों की बढ़त अपने नाम की। जवाब में भारतीय टीम के उपरी क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण महज 163 रन ही बना सकी। अब ऑस्ट्रेलिया जब तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगी तो उसके सामने 76 रनों का आसान सा लक्ष्य होगा। टीम इंडिया को खराब कप्तानी का खामियाजा तीसरे टेस्ट में भुगतना पड़ सकता है। अक्षर पटेल(Axar Patel) को देर से बल्लेबाजी के लिए भेजने पर जमकर बवाल हो रहा है।

खराब कप्तानी का भुगता खामियाजा

&Quot;कप्तानी छीन लेनी..&Quot; Axar Patel को नीचे बैटिंग भेजने को लेकर जमकर हो रहा है बवाल, खराब कप्तानी के लिए फैंस रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को कर रहे सोशल मीडिया पर ट्रोल
“कप्तानी छीन लेनी..” Axar Patel को नीचे बैटिंग भेजने को लेकर जमकर हो रहा है बवाल, खराब कप्तानी के लिए फैंस रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को कर रहे सोशल मीडिया पर ट्रोल

टीम इंडिया भले ही चार टेस्ट मैतों की सीरीज के पहले दो मैच जीतने में सफल रही हो लेकिन इसका श्रेय उनके गेंदबाजों और निचले क्रम के बल्लेबाजों को जाता है। टीम इंडिया में इस समय रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल(Axar Patel) और रविचंद्रन अश्विन के रूप में शानदार ऑलराउंडर मौजूद हैं जिन्होंने इस पूरी सीरीज में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अक्षर पटेल(Axar Patel) जिन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, उन्हें तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए बहुत नीचे भेजा। इसका परिणाम ये हुआ कि टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। इसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान और कोच की जबरदस्त आलोचना हो रही है।

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ जमकर हुए ट्रोल

https://twitter.com/Hatedguy123/status/1631254966118793218?s=20

https://twitter.com/KshatriyaColt/status/1631254661134172160?s=20

https://twitter.com/IndCricketFan/status/1631254140407140354?s=20

https://twitter.com/utsav045/status/1631254146555994114?s=20

https://twitter.com/adityanarayanh/status/1631254396372934656?s=20

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: रन नहीं बनने पर भड़के रोहित शर्मा, ईशान को भेजकर लाइव मैच में ही पुजारा को दे डाली गाली, अगली गेंद पर जो उन्होंने किया उसे देख कप्तान भी भौचक्का रह गए, कप्तान का रिएक्शन वायरल

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद खत्म होगा इस सीनियर खिलाड़ी का टेस्ट करियर, रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी ने मचाई सनसनी