IPL Most Sixes: आईपीएल क्रिकेट लीग (IPL) दुनिया का सबसे पसंदीदा लीग है. अगले साल IPL 2022 में इसका रोमांच और बढ़ने वाला है. क्योंकी आईपीएल के 15वें सीजन में इस बार 8 की जगह 10 टीमें खेलती नजर आएंगी. लीग की सबसे खास बात यह है कि यहां हर किसी का अपना पसंदीदा टीम और खिलाड़ी है. जिसके सपोर्ट में फैंस लगभग दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को त्योहार की तरह मनाते हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज
वहीं, आपको बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले फरवरी महीने में 12 और 13 को मेगा ऑक्शन ( IPL Mega Auction) होना है. जिसमें खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. लेकिन इस आर्टकिल के माध्यम से आज हम आपको आईपीएल के उन धाकड़ बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे. जिन्होंने अपने बैट से लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए गेंद को मैदान के हर कोने में पहुंचाया. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल के अब तक के सीजन में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले 5 बल्लेबाजों पर.
Chris Gayle
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम आता है.क्रिस गेल (Chris Gayle) को टी 20 में विश्व का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. जब गेल क्रीज पर होते हैं तो गेंदबाज विकेट लेने की बजाय अपना ओवर खत्म करने पर ज्यादा फोकस करता है. गेल ने अपने पॉवर हिटिंग शॉट से गेंद को स्टेडियम के हर कोने तक पहुंचाया है.
आईपीएल की बात करे तो गेल ने अब तक केकेआर, आरसीबी और पंजाब के लिए मैच खेलते हुए आईपीएल को एक बड़ा इवेंट बनाने में बड़ा योगदान दिया है. यदि छक्कों की बात की जाए तो, गेल ने आईपीएल में 142 मैच खेलते हुए 141 इनिंग में कुल 357 छक्के लगाए हैं. इसिलए उन्हें टी20 गेम का बेताज बादशाह भी कहा जाता है.
AB de Villiers

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने का ऐलान किया था. इसके साथ ही अब आईपीएल 2022 में मीस्टर 360 डिग्री (AB de Villiers) का जलवा देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा लंबा छक्का लगाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में दिल्ली और बैंगलोर के लिए खेलते हुए अब तक कुल 184 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 170 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 251 छक्के लगाए हैं.
Rohit Sharma
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को (हिटमैन) के नाम से जाना जाता है. Rohit Sharma का बैटिंग करने का खुद का अपना अलग क्लास है. पुल और हुक शॉट रोहित का पसंदीदा शॉट है. जिसको खेलते हुए उन्होंने लगभग हर बार गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया है. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर आते हैं. बता दें कि Rohit ने आईपीएल के शुरुआती 3 सीजन डेक्कन चार्जस के लिए खेला. जिसके बाद वह साल 2011 में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए और मुंबई के ही होकर रह गए. बता दें कि रोहित ने अबतक आईपीएल में 213 मैच खेले हैं. जिसमें से उन्होंने 208 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 227 छक्के लगाए.
Mahendra Singh Dhoni
यदि IPL की सबसे पसंदीदा टीमों की बात करे तो निसंदेह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम सबसे उपर आएगा. वहीं, बतौर कप्तान और क्रिकेटर के लिए Mahendra Singh Dhoni का नाम होगा. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच चाहे होम टाउन चेन्नई में हो या फिर कही और स्टेडियम में आपको हमेशा पीली जर्सी CSK की संख्या अन्य टीमों के अलावा भारी ही संख्या में नजर आएगी.
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के कप्तानी में ही सीएसके ने अब तक कुल 4 आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. वहीं, उनकी बल्लेबाजी की बात करे तो वह अक्सर नंबर 6 या फिर 7 पर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं. लेकिन जरूरत के हिसाब से वह कई बार नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. जब माही क्रीज पर होते है तो विपक्षी गेंदबाज रहम मांगता हुआ नजर आता है. धोनी ने आईपीएल में अब तक 220 मैच खेले हैं. जिसमें से उन्होंने 193 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 219 शानदार और गगनचुंबी छक्के लगाए हैं.
Kieron Pollard
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवे नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का नाम आता है. बतौर ऑलराउंडर क्रिकेट खेलने वाला वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी अपने टी 20 कैरियर में अब तक कुल 300 विकेट चटका चुका है. इसके साथ ही पोलार्ड को किसी भी क्रम पर उतकर कर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता है. वहीं, यदि आईपीएल की बात की जाए तो पोलार्ड ने अब तक आईपीएल में कुल 178 मैच खेले हैं. जिसमें से उन्होंने 160 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 214 मैच खेले हैं.