&Quot;वह ऐसा खिलाड़ी है जो............&Quot; न्यूजीलैंड की हार से बौखलाएं Tim Southee, Suryakumar Yadav के खिलाफ दिया ऐसा बयान
"वह ऐसा खिलाड़ी है जो............" न्यूजीलैंड की हार से बौखलाएं Tim Southee, Suryakumar Yadav के खिलाफ दिया ऐसा बयान

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी 20 वर्ल्ड कप से ही अपनी शानदार लय में नजर आ रहे है। वह हर मुकाबले में अपनी पारी की बदौलत टीम इंडिया को जीत दिला रहे हैं। बीते रविवार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

दरअसल माउंट माउंगानुई में खेले गए इस मैच में सूर्या ने आतिशी शतकीय खेली। लेकिन सूर्या की इस पारी पर हाल ही में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने बड़ा बयान दिया हैं।

Tim Southee ने की भारत के बल्लेबाजी की तारीफ

&Quot;वह ऐसा खिलाड़ी है जो............&Quot; न्यूजीलैंड की हार से बौखलाएं Tim Southee, Suryakumar Yadav के खिलाफ दिया ऐसा बयान
“वह ऐसा खिलाड़ी है जो…………” न्यूजीलैंड की हार से बौखलाएं Tim Southee, Suryakumar Yadav के खिलाफ दिया ऐसा बयान

बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में खेले गए दूसरे टी20 मैच के खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब टिम साउदी (Tim Southee) से यह सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने इस मैच में भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज को गेंदबाजी की? इस सवाल का जवाब देते हुए साउदी ने कहा कि,

‘”भारत के पास कई महान टी20 खिलाड़ी रहे हैं। सूर्या के लिए बीते 12 महीने शानदार रहे हैं और यह लगातार दमदार पारी खेलने में सफल रहे है। भारत ने न केवल टी20 प्रारूप में बल्कि तीनों प्रारूपों में भी कई अद्भुत क्रिकेटर दिए हैं। आपके पास इतने सारे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय तक खेले हैं और उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ हासिल किया हैं।”

साउदी ने सूर्या के लिए कही कई बातें

&Quot;वह ऐसा खिलाड़ी है जो............&Quot; न्यूजीलैंड की हार से बौखलाएं Tim Southee, Suryakumar Yadav के खिलाफ दिया ऐसा बयान
“वह ऐसा खिलाड़ी है जो…………” न्यूजीलैंड की हार से बौखलाएं Tim Southee, Suryakumar Yadav के खिलाफ दिया ऐसा बयान

बता दें कि पिछले मैच में साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में हैट्रिक हासिल करते हुए सूर्या को स्ट्राइक छोर पर आने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या को आउट करते हुए पवेलियन भेजा। वहीं, साउदी ने अपनी उसी हैट्रिक पर बात करते हुए बताया कि,

‘‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक गेंद पर कई तरह के शॉट लगा सकता है। वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 12 महीने से शानदार लय में है। उसने आज भी कमाल की पारी खेली। मैं थोड़ा भाग्यशाली था कि आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला। कई बार आप अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी विकेट नहीं चटका सकते है लेकिन आज दूसरी स्थिति थी, यह खेल का हिस्सा है।’’

कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम से हुए बाहर

&Quot;वह ऐसा खिलाड़ी है जो............&Quot; न्यूजीलैंड की हार से बौखलाएं Tim Southee, Suryakumar Yadav के खिलाफ दिया ऐसा बयान
“वह ऐसा खिलाड़ी है जो…………” न्यूजीलैंड की हार से बौखलाएं Tim Southee, Suryakumar Yadav के खिलाफ दिया ऐसा बयान

गौरतलब है कि  भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले कीवी टीम की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि तीसरे मुकाबले से पहले ही न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) मेडिकल अपॉइंटमेंट के चलते इस मैच से बाहर हो गए है। ऐसे में विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान टिम साउथी के हाथों में होंगी।

यह भी पढ़िये :

IND vs NZ: तीसरे टी20 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, भारत से मिली हार के बाद कप्तान Kane Williamson हुए टीम से बाहर|

MS Dhoni के चेले ने खेल डाली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी, हवा में उड़ाया Rohit Sharma का 264 रनों का रिकॉर्ड|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...