Lucknow Franchise

इस बार IPL 2022 के नए सीजन में 8 की बजाय 10 टीमें खेलती नजर आएंगी. इसके लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का चुनाव भी कर लिया गया है. हालांकि इस बीच आरपीएस समूह के स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) ने कुछ ऐसा किया कि वह 15वें सीजन के शुरु होने से पहले ही सुर्खियों में छा गया है.

इससे पहले टीम का नाम था राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स

Rising Pune Supergiants
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2016 और 2107 में चेन्नई और राजस्थान के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस को आईपीएल में शामिल किया गया था. जिसके मालिक आरपी समूह के संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) थे. अब उन्होंने इस बार आईपीएल 2022 में पहली बार शामिल हो रही लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) को भी निलामी में खरीदा है.

पुरानी आईडी पर नाम कर दिया चेंज

हाल ही में लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) के मालिक संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) ने अपने मौजूदा आईपीएल इंस्टा आईडी पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को आईपीएल 2022 लखनऊ फ्रेंचाइजी में बदल दिया है. लखनऊ आईपीएल टीम ने ट्विटर हैंडल @TeamLucknowIPL से एक तस्वीर शेयर की है. इस कारनामे के बाद ट्वीटर पर लोग जमकर फनी कमेंट्स कर रहे हैं और जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

एक यूजर ने लिखा कि अरे भाई कम से कम नई आईडी तो बना लेते.

"