इंग्लिश बल्लेबाजों से धुनाई के बाद टी20 वर्ल्ड कप में इस तेज़ गेंदबाज को जगह मिलना हुआ नामुमकिन

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ इंडियन टीम तीन टी20 मैच की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का आज यानि 10 जुलाई को तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंडियन टीम ने युवा खिलाडियों को मौका देते हुए भुवनेश्वर और बुमराह को आराम दिया लेकिन ऐसे में तेज़ गेंदबाजी काफी कमजोर नज़र आई. उमरान मालिक जिनको इंडियन क्रिकेट (Team India) के लिए भविष्य का फ़ास्ट बॉलर कहा जा रहा था उन्होंने एक दम फ्लॉप प्रदर्शन किया. उनके पिछले तीन मैचों के प्रदर्शन को देख कर ऐसा मालूम होता है अब टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका दिया जाना मुश्किल ही नज़र आता है.

इंग्लैंड सीरीज हो सकती है आखिरी

Team India

आईपीएल 2022 में 150kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक ने सभी का ध्यान अपनी और खिंचा था. उमरान को टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करवाने के लिए सभी ने काफी जोर दिया था. फैंस की मांग और आईपीएल के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 खेलने का मौका मिला. अभी तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 12 का रहा है. उनका एवरेज 48 का रहा है जो काफी खराब कहा जा सकता है.

उमरान का अब इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम में वापसी करना बहुत ही मुश्किल नज़र आता है. आयरलैंड के खिलाफ भी उनकी रन लूटाने की रफ़्तार काफी ज्यादा थी. अगर आप गति को देखे तो भले ही वो काफी तेज़ गति से गेंदबाजी करते है लेकिन लाइन और लेंग्थ में आवेश खान और मोहसिन खान उनसे बेहतर नजर आते है.

मोहसिन खान का क्रिकेट करियर

इंग्लिश बल्लेबाजों से धुनाई के बाद टी20 वर्ल्ड कप में इस तेज़ गेंदबाज को जगह मिलना हुआ नामुमकिन

मोहसिन खान भी 150kmph की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम है. उनके पास स्विंग के साथ-साथ वेरिएशन भी मौजूद है. इंडियन टीम (Team India) के पास बाएं हाथ के काफी कम ही गेंदबाज़ है. कुछ दिग्गजों की माने तो मोहसिन खान में आपको जहीर खान की झलक नज़र आती है. मोहसिन खान ने IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.93 का रहा है. मोहसिन खान का IPL में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है.

"