Video : बीच मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली को आया हार्दिक पांड्या पर गुस्सा , ड्रेसिंग रूम में बैठकर दे डाली बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक को गाली

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का कल शुक्रवार को पहला मैच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से हरा दिया । भारतीय टीम के इस जीत में केएल राहुल हीरो बने और उन्होंने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया । इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हार्दिक पांड्या के ऊपर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे है ।

मार्कस स्टोइनिस के ओवर में हुई ये घटना

भारतीय क्रिकेट टीम जब लक्ष्य का पीछा करने आई तब उनकी शुरूवात बहुत ही बेकार रहा था जिसके कारण हार्दिक पांड्या को 10 ओवर में ही बल्लेबाजी करने आना पड़ा था । भारतीय टीम के पारी का 18वा ओवर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस करने आए थे । इसी ओवर के बीच में विराट कोहली ( Virat Kohli) को काफी ज्यादा गुस्सा आ गया और वो हार्दिक पांड्या पर ड्रेसिंग रूम से कुछ गुस्से में बोलते हुए नजर आए थे ।

इस कारण से आया विराट कोहली को गुस्सा

https://twitter.com/Anna24GhanteCh2/status/1636792710966267904?t=tQOcbLlFNoWh88l92bCAKw&s=19

मार्कस स्टोइनिस के ओवर के दौरान उन्होंने चौथे गेंद पर नो बॉल डाला था जिसके बाद फ्री हिट थी जिसपर भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या के पास अच्छा मौका था चौका या छक्का जड़ने का मगर वो नो बॉल पर फायदा उठाने में नाकामयाब रहे और वो सिर्फ 1 रन ही जोड़ पाए । इसी कारण भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) को गुस्सा आ गया और वो हार्दिक पांड्या को गुस्से से कुछ बोलने लगा । उनका ये वीडियो कई लोगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

पहले मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ा था जिसके बाद सभी को उनसे इस मैच में भी काफी ज्यादा उम्मीदें थी मगर वो पहले वनडे मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए । उन्होंने कल शुक्रवार को खेले गए मैच में केवल 4 रन बनाकर ही मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए । विराट कोहली के आउट होने बाद उतरे केएल राहुल ने नाबाद 75 रनो की पारी खेली और भारतीय टीम को 5 विकेटों से जीत दिलाया ।