INDvsSA: भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच इस समय टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. इस समय भारतीय टीम के पास 70 रनों की लीड है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर बहुत ही एक्टिव रहते हैं. यहीं वजह है कि यदि मैच के दौरान कोई खिलाड़ी मिस फील्डिंग करता है तो Virat Kohli अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं.
मयंक की खराब फील्डिंग
कुछ ऐसा ही नजारा हमें टेस्ट मैच के दूसरे दिन मिला. जब टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने मिस फील्डिंग की तो उनपर विराट कोहली (Virat Kohli)काफी गुस्सा हुएं. दरअसल साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शॉट खेला. जिसका पीछा करते हुए मयंक बाउंड्री के पास पहुंचे. लेकिन जब तक वह गेंद को बाउंड्री से दूर फेंकते तब तक उनका पैर बाउंड्री रोप से जा लगा. इस तरह गेंद के पास पहुंच कर भी वह टीम के लिए रन बचाने में नाकाम रहें. जिसकी वजह मेजबान टीम को 4 रन मिले.
सुनील गावस्कर ने विराट को बताया सही
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की खराब फील्डिंग से विराट कोहली (Virat Kohli ) नाखुश नजर आए. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट के इस नाराजगी को सही ठहराते हुए कहा कि उनके पास गेंद को बाउंड्री से दूर फेंकने का काफी समय था. लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे. ऐसे में कप्तान की नाराजगी तो बनती है.
भारत के लिए आज अहम दिन
बता दें कि (INDvsSA0) सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. केपटाउन में खेले जा रहे आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच को दोनों ही टीमों की कोशीश जीतने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी. फिलहाल इस समय भारतीय टीम के पास 70 रनों की लीड है. भारत की ओर से क्रीज पर इस समय चेतेश्वर पुजार (Cheteshwar Pujara) और विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूद हैं. भारत के मैच का तीसरा दीन काफी अहम होने वाला है.
What do you make of that effort? Or Kohli's reaction? Or Gavaskar's reaction on the reaction? pic.twitter.com/rNyAmVM7TG
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 12, 2022