Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट जगत का एक ऐसा खिलाड़ी जो 22 गज की पट्टी पर काफी जोश और आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता है। हम बात कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की। आपको बता दें कि Virat Kohli को बेहतरीन क्रिकेटर के साथ ही आक्रामक खिलाड़ी के रुप में भी जाना जाता है। लेकिन एक बार उनको उनका आक्रामक रवैया उनपर काफी भारी पड़ गया था। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

Virat Kohli के इस हरकत से मचा था बवाल

Virat Kohli

 साल 2012 में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई थी। जहां सिडनी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दर्शकों की ओर मिडिल फिंगर करते हुए दिखाई दिए थे। दरअसल मैच के दौरान कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, उसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस उन्हें भड़काते हुए स्लेजिंग करना शुरु कर दिया। यह बात विराट को नागवार गुजरी और बदले में उन्होंने दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखा दी। ऑस्ट्रेलिया फैंस का तो नहीं पता पर कोहली का यह अंदाज भारतीय फैंस को खूब पसंद आया।

मैच रेफरी के सामने करनी पड़ी थी विनती

Drs Controversy Virat Kohli

बता दें कि बात पुरानी है लेकिन हालांकि दर्शकों को मिडिल फिंगर दिकाने के बाद Virat Kohli सुर्खियों में आ गए। साल 2018 में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि सिडनी में इस घटना के बाद वो मैच रेफरी के पास गए थे और उनके ऊपर कोई बैन न लगाने की विनती की थी।

बैन नहीं करने के लिए की विनती

Virat Kholi

विराट कोहली (Virat Kohli) ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना के बाद मैच रेफरी (रंजन मदुगले) ने मुझे अगले दिन अपने कमरे में बुलाया और मैंने कहा, ‘क्या हुआ?’ उन्होंने कहा कि कल बाउंड्री पर क्या हुआ था?’ मैंने कहा, कुछ नहीं, यह थोड़ा मज़ाक था। फिर उन्होंने मेरे सामने अखबार फेंक दिया और मेरी बड़ी तस्वीर पहले पन्ने पर थी और मैंने कहा कि मुझे माफ कर दो। कृपया करके मुझे बैन मत करो। इसके बाद मुझे छोड़ दिया गया। रंजन मदुगले एक अच्छे व्यक्ति हैं और समझते थे कि मैं युवा था और ये चीजें होती रहती हैं।’

टी-20, फिर वनडे और अब टेस्ट से छोड़ी कप्तानी

Virat Kohli

बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले टी-20,फिर वनडे और अब टेस्ट मैच से कप्तानी छोड़कर अपने कप्तानी कार्यकाल का अंत कर दिया हैं। इसकी जानकारी खुद विराट कोहली ने ट्वीट कर साझा की। जिसके बाद उनके इस निर्णय से सभी फैंस काफी दुखी और हैरान हैं।