Sunil Gavaskar Virat Kohli

INDvsSL: भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर है। ऐसे में टीम के सामने प्लेइंग 11 को लेकर माथापच्ची करनी पड़ रही है। इस बीच पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कार (Sunil Gavaskar) ने विराट की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बेहतर विकल्प बताया है।

नंबर 3 के लिए सूर्यकुमार यादव को बताया परफेक्ट

Sunil Gavaskar

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया में नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए परफेक्ट बल्लेबाज हैं। दरअसल हाल ही में Sunil Gavaskar ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर खेल सकते हैं. सूर्या के पास पारी को संभालने और साथ ही मैच फिनिश करने की दोहरी काबिलियत है। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव पार्टनरशिप करने में भी मदद कर सकता है। जैसा हमने देखा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाज की, उससे उनमें एक बेहतरीन फिनिशर की काबिलियत नजर आती है.’

बेहद खतरनाक बल्लेबाज है सूर्यकुमार

वहीं, अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) के खेल प्रदर्शन की बात करे तो, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज में 194.54 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के खिताब से भी नवाजा गया। जिसके देखते हुए सुनील गावस्कर का कहना है कि इस टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने मजबूत दावेदारी पेश की, क्योंकि नए और युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया ऑलराउंडर के तौर पर अपने साथ जोड़ना चाहती है।

इसके साथ ही सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव काफी हद तक टीम में शामिल होने के लिए एक बड़ा मसला बना रहा है.’ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव की फिनिशिंग के कायल हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने भारत की शानदार जीत दर्ज कराई, खासकर जब चीजें थोड़ी मुश्किल लग रही थीं.’

"