Virat Kohli Ms Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) के कार्यकाल का पूरी तरह से अंत हो चुका है। हाल ही में भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के साथ उन्होंने सभी फॉर्मेंटों से कप्तानी से खुद को मुक्त कर लिया। Virat Kohli के अचानक इस फैसले से उनके फैंस समेत सारा क्रिकेट जगत हैरान हो गया था। टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट ने खुद इसके पीछे की असली वजह बताई है। आइए जानते हैं कि विराट ने कप्तानी छोड़ने को लेकर क्या कहा?

Virat Kohli ने खुद बताई कप्तानी छोड़ने की वजह

Virat Kohli

दरअसल हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद Virat Kohli ने टेस्ट टीम से कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। जिसके बाद सभी के मन में एक ही सवाल आ रहा था कि आखिर विराट को यूं अचानक कप्तानी क्यों छोड़नी पड़ गई। हालांकि विराट ने अब खुद इस बात का खुलासा कर दिया है। विराट ने फायरसाइड चैट के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि, ‘मुझे एक कप्तान के रूप में जो चाहिए था वो मैंने हासिल कर लिया है. मेरा मानना है कि एक बल्लेबाज के रूप में मेरी भूमिका अब अधिक महत्वपूर्ण है. टीम का लीडर बनने के लिए आपको कप्तान होने की जरूरत नहीं होती.

Virat Kohli

विराट के इस बयान से एक बात तो एकदम साफ हो जाती है कि उन्हें भी इस बात का दर्द था कि उनका बल्ला पिछले 2 सालों से कमाल नहीं दिखा पा रहा है। जिसके बाद उन्होंने अपने पद को छोड़ने का बड़ा फैसला कर लिया।

‘एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखा’

Virat Kohli Ms Dhoni

 

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है। विराट ने कहा, ‘जिस वक्त एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ी थी तब वे टीम का हिस्सा थे. ऐसा नहीं है कि वे लीडर नहीं थे। वो वही शख्स थे जिनसे हमने बहुत कुछ सीखा। मैं कप्तान बनने के बाद टीम कल्चर को बदलना चाहता था, क्योंकि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है.’

Virat Kohli की जगह रोहित को मिली जिम्मेदारी

Rohit Sharma Hails Virat Kohli'S &Amp;Quot;Great Achievement&Amp;Quot; As India Skipper Wins Two Top Honours At Icc Awards | Cricket News

विराट कोहली (Virat Kohli) अब तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं हैं। अब उनकी जगह टी20 और वनडे टीम का नया कप्तान रोहित शर्मा को बनाया जा चुका है। विराट की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेट देशों को उन्हीं के घर में मात दी। वहीं रोहित भी एक बेहतरीन कप्तान हैं और शायद आने वाले समय में ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान बनाए जा सकते है।