WPL : आईपीएल के तरह ही इस साल से बीसीसीआई ने विमेंस आईपीएल का भी आयोजन करना का फैसला किया है । जिसके पहले सीजन में आज मंगलवार में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम को 6 विकेटों से हरा दिया । इसी जीत के साथ मुंबई इंडियंस फिर एक बार विमेंस आईपीएल के पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गई है ।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 125 रन
विमेंस आईपीएल ( WPL ) में आज खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने रिचा घोष और एलिस पैरी के 29-29 रनो के पारियों के मदद से अपने 20 ओवरों में 125 रन बनाने में कामयाब रही । उनके अलावा स्मृति मांधना ने 24 रनो की पारी खेली । मुंबई इंडियंस के तरफ से अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किया। उनके अलावा इसबल्ले वांग और साइबर ने 2-2 विकेट हासिल किया।
आसानी से किया लक्ष्य का पीछा
126 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को उनके इनफॉर्म सलामी बल्लेबाजों ने फिर एक बार अच्छी शुरूवात दिलाई । दोनो ही सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 53 रनो की साझेदारी की । इसके बाद मिडिल ऑर्डर से अमेलिया केर ने भी नाबाद 31 रनो की पारी खेली और मुंबई इंडियंस को 4 विकेटों से जीत दिला दी । इसी जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने अपने 8 मुकाबलों में 6 जीत हासिल कर लिया और वो इस समय पॉइंट्स टेबल के सबसे ऊपर पायदान पर है ।
न्यूजीलैंड की अमेलिया केर रही मैच की स्टार
टी20 क्रिकेट में हमेशा ऑलराउंडर एक बहुत ही अहम रोल निभाते है चाहे वो पुरुष हो या महिला , विमेंस आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जिसमें दोनो ही टीम के बीच का फर्क मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर अमेलिया केर बनी । अमेलिया केर ने पहले गेंदबाजी के समय 4 ओवरों में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और बल्लेबाजी के समय टीम लगातार विकेट गवा रही थी तब उन्होंने 27 गेंदों में 31 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिलाई ।