YOR vs LAN: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही बोलबाला रहता है। इस खेल को देखने के लिए जहां हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचते है। कुछ अपनी टीम को स्पोर्ट करते नजर आते है, तो कुछ लोग अपनी शर्मनाक हरकत से सुर्खियों में छा जाते है। दरअसल ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली है, जब फैंस ने अपनी टीम को जीतता देखने के लिए शर्मनाक हरकते तक की है।
ऐसा ही वाक्या इंग्लैंड में (YOR vs LAN) खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में भी देखने को मिला है। जहां दर्शकों के बीच बैठे एक व्यक्त ने अपनी टीम को जीतता देखने के लिए सारी सीमा लांघते हुए मैदान पर मौजूद विपक्षी टीम के फील्डर पर शराब की बोतक तक फेक दी।
YOR vs LAN: लाइव मैच में एक फैन ने फील्डर पर फेंकी शराब की बोतल
https://www.instagram.com/p/Cejtp8hrXwW/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल ये घटना लंकाशायर और यॉर्कशायर (YOR vs LAN) के बीच खेले गए एक मुकाबले की है। जहां मैच अपने रोमांचक मोड में नजर आ रहा था और यॉर्कशायर को आखिरी ओवर से 17 रनों की दरकार थी। उनके पास दो विकेट बचे थे। जिस दौरान क्रीज पर यॉर्कशायर के लिए डोमिनिक ड्रेक्स और मैथ्यू रेविस बल्लेबाजी कर रहे थे और लंकाशायर के लिए गेंदबाजी कर रहे थे डैनी लैम्ब।
जहां डैनी ने शुरुआती पांच गेंदों में 12 रन लुटा दिए, जिसके बाद आखिरी गेंद पर यॉर्कशायर को 5 रनों की दरकार थी। वहीं टीम को मैच अपने नाम करने के लिए या तो एक छक्का लगाना था या फिर एक चौका लगाकर मैच ड्रॉ करना था। इसी बीच मैदान पर एक फैन ने कैमरे के सामने ही शर्मनाक दरकत की, जिससे सभी हैरान रहे गए।
लाइव मैच के दौरान घटी ये घटना

बता दें इस मैच (YOR vs LAN) दौरान लंकाशायर ने एक फील्डर तैनात रखा था, जिसने बाउड्री पर एक हैरतअंगज कैच लपककर अपनी टीम को जीत दिलवाई, लेकिन इसी बीच स्टेडियम में मौजूद भीड़ में किसी ने फील्डर का ध्यान भटकाने के लिए उसकी तरफ एक शरबा की बोतल फेंकी। हालांकि किस्मत अच्छी रही की ल्डर को कोई चोट नहीं लगी। लेकिन इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। जिसमें ये कहा जा रहा है कि खेल में हार जीत तो चलती रहती है, ऐसा करने कम से कम किसी के जीवन को नुकसान न पहुंचाए।
लंकाशायर ने जीता ये रोमांचक मैच

बता दें (YOR vs LAN) इस मुकाबले का हर पल काफी रोमांचक नजर आया। जहां मैदान में कई हैरान करने वाली घटनाए भी देखने को मिली। इस मैच में यॉर्कशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद लंकाशायर ने 5 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का टारगेट सेट किया। जिसका पीछा करते हुए यॉर्कशायर की टीम 8 विकेट गंवाकर 209 रन पर ही ढेर हो गई और 4 रनों से ये रोमांचक मुकाबला गंवा बैठी।