&Quot;मुझे छोड़ के उसे कप्तान बना दिया&Quot; धोनी को कप्तान बनाने पर Yuvraj Singh का छलका दर्द, सालों बाद भी लगाए गंभीर आरोप
"मुझे छोड़ के उसे कप्तान बना दिया" धोनी को कप्तान बनाने पर Yuvraj Singh का छलका दर्द, सालों बाद भी लगाए गंभीर आरोप

“मुझे छोड़ के उसे कप्तान बना दिया” धोनी को कप्तान बनाने पर Yuvraj Singh का छलका दर्द, सालों बाद भी लगाए गंभीर आरोप ∼

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर बल्लेबाज़ कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपनी दोस्ती के कारण हमेशा चर्चाओं में रहे हैं। लेकिन एक दौरा ऐसा भी आया था, जब दोनों की दोस्ती में बड़ी दरार आ गई थी। दरअसल, धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 का विश्वकप जीता था। जिसमें ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ना सिर्फ बहुत बड़ी भूमिका निभाई बल्कि “प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट” भी चुने गए। वहीं, युवी टीम इंडिया के कप्तान भी बनाना चाहते थे लेकिन धोनी की मौजूदगी में यह सफल नहीं हो पाया।

Yuvraj Singh बनना चाहते थे भारतीय टीम के कप्तान

&Quot;मुझे छोड़ के उसे कप्तान बना दिया&Quot; धोनी को कप्तान बनाने पर Yuvraj Singh का छलका दर्द, सालों बाद भी लगाए गंभीर आरोप
“मुझे छोड़ के उसे कप्तान बना दिया” धोनी को कप्तान बनाने पर Yuvraj Singh का छलका दर्द, सालों बाद भी लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, राहुल द्रविड़ जब टीम इंडिया के कप्तान थे, तो उस समय ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह उपकप्तान थे। उन्हें महेंद्र सिंह के टीम में शामिल होने से पहले उपकप्तानी मिली थी। जिसके बाद उन्हें पूरी उम्मीद थी की द्रविड़ के संन्यास के बाद वह ही अगले भारतीय टीम के कप्तान होंगे। हलांकि राहुल के बाद धोनी को टीम की कमान दी गई। ऐसे में युवी ने बयान देते हुए कहा कि,

“जब राहुल द्रविड़ कप्तान थे, तब मैं वनडे टीम का उपकप्तान था और मुझे उम्मीद थी कि मैं ही भारत का अगला कप्तान बनूंगा लेकिन न जाने कहां से एमएस धोनी को 2007 में टी20 विश्व कप टीम का कप्तान बना दिया गया. “

युवराज ने अंतरराष्ट्रीय करियर में बनाए कई शानदार रिकॉर्ड

&Quot;मुझे छोड़ के उसे कप्तान बना दिया&Quot; धोनी को कप्तान बनाने पर Yuvraj Singh का छलका दर्द, सालों बाद भी लगाए गंभीर आरोप
“मुझे छोड़ के उसे कप्तान बना दिया” धोनी को कप्तान बनाने पर Yuvraj Singh का छलका दर्द, सालों बाद भी लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 33.9 की औसत से 1900 रन बनाए तो 8701 और 28 की औसत से 1177 रन बनाए हैं। वहीं, अपने क्रिकेट करियर में युवी ने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 17 शतक और 71 अर्धशतक लगाए है। वहीं, बल्लेबाजी के साथ उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9टेस्ट में, वनडे में 111 और T20 में 28 विकेट चटकाए है।

 

यह भी पढ़िये :

IND vs BAN: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन ने की वापसी|

“KL फॉर्म में नहीं है लेकिन उन्हें बाहर…”, रोहित शर्मा की वापसी के बाद Shubman Gill की जगह पर मंडराया संकट, तो मांजरेकर ने दे दिया ऐसा बयान|

"