Ashneer Grover

Shark Tank India के सबसे विवादित जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सामने आई जानकारी के अनुसार ग्रोवर को कंपनी ने सभी पदों से हटाने का फैसला लिया है. बोर्ड की बैठक के बाद कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है.

BharatPe ने लगाये ये आरोप

Bharatpe

कंपनी ने Ashneer Grover को पद से हटाने के अलावा उनपर पैसों के दुरुपयोग में शामिल होने का आरोप भी लगाया है. कंपनी ने कहा है कि ग्रोवर ने कंपनी के अकाउंट्स से पैसे निकाल लिए है और उनका गलत इस्तेमाल किया है. कंपनी ने ग्रोवर पर खुद के लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए कंपनी के पैसा को इस्तेमाल करें का इलज़ाम लगाया है.

Ashneer

बता दें कि 1 मार्च की आधी रात से कुछ मिनट पहले अशनीर ग्रोवर को 2 मार्च को शाम 7:30 बजे बोर्ड की बैठक के लिए एक ई-मेल मिला और इसके बाद उन्होंने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. अगर हिस्सेदारी की बात करे तो ग्रोवर के पास कंपनी की 9.5% हिस्सेदारी है. इसके अलावा हयोगी शाश्वत नाकरानी के पास 7.8 फीसदी, निवेशक सिकोइया कैपिटल इंडिया के पास 19.6 प्रतिशत और Coatue के पास 12.4 प्रतिशत और रिबिट कैपिटल 11 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी है

अशनीर का बताया बेबुनियाद आरोप

Ashneer Grover पर पैसे का गलत इस्तेमाल करने का आरोप, कंपनी ने सभी पदों से किया बर्खास्त

कंपनी के बयान पर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कहा कि वह हैरान थे, लेकिन आश्चर्यचकित नहीं थे. उन्‍होंने कहा कि यह व्यक्तिगत घृणा और लो-थिंकिंग है. ‘मैं जानना चाहता हूं कि अमरचंद, PwC और A&M में से किसने अपनी लाइफस्‍टाइल पर ऑडिट करना शुरू कर दिया है?’

हाल में भारतपे ने अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त करने के साथ उनके पास के ईएसओपी (ESOP) को भी रद्द कर दिया था. माधुरी पर पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद और अमेरिका एवं दुबई की पारिवारिक यात्रा के लिए कंपनी के कोष का इस्तेमाल करने का आरोप है.

यह भी पढ़िए:

Lenovo ने लांच किया सबसे पतला गेमिंग लैपटॉप Legion Slim, जानें कीमत और खूबियां

Samsung ने बंद की लोकप्रिय ब्रांड Galaxy Note, उसकी जगह Galaxy Ultra के तहत लांच होंगे नए स्मार्टफोन, जानें खासियत

Honor ने पेश किए अपने लेटेस्ट इयरबड्स और स्मार्टवॉच, जानें कीमत और खासियत

"