Best Daily 3Gb Data Plans

Best 3GB/Daily Plans: साल 2020 से शुरू हुई कोरोना महामारी साल 2022 में भी रुकने का नाम नहीं ले रही है और इसकी तीसरी लहर की शुरुआत भी हो चुकी है. दिल्ली, महाराष्ट के अलावा कुछ अन्य राज्यों में लॉकडाउन की प्रकिया शुरू हो गयी है तो लगता है अब फिर से वर्क फ्रॉम होम वाले दिन आने वाले है. वर्क फ्रॉम होम शुरू होते ही सभी यूजर्स ज्यादा डेटा वाले प्लान्स की डिमांड करते हैं और ऐसे में 3GB प्रति दिन वाले प्लान को यूजर्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी करते हैं, क्योंकि ऑफिस काम के अलावा स्टडी के लिए भी आजकल ऑनलाइन क्लास काफी लोकप्रिय हो गयी है.

इसलिए आज हम आपके लिए लाये है प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों रिलायंस जिओ, वोडाफोन और एयरटेल के रोजाना 3GB डाटा प्रदान करने वाले सबसे किफायती प्लान्स से जुडी जानकारी:

Jio का 419 रुपए 3GB/डेली वाला प्लान

अगर हम तीनो टेलिकॉम कंपनियों की बात करे तो जिओ (Reliance Jio) मार्किट में सबसे किफायती दर पर 3GB डाटा प्रति दिन का प्लान मुहैया करवाता है. 419 रुपए से रिचार्ज करने पर आपको रोजाना 28 दिन तक 3GB डाटा प्राप्त होगा. अगर हिसाब लगाये तो महीने में कुल 84GB डाटा आप इस्तेमाल कर सकते है. डाटा खत्म होने के बाद आप को 64Kbps की स्पीड से इन्टरनेट मिलेगा. अनलिमिटेड कालिंग के आलवा यहाँ रोजाना 100 मैसेज भेजने की भी सुविधा दी गयी है.

Airtel का 599 रुपए का 3GB/डेली प्लान

यह सबसे महंगा 3GB/डेली वाला प्लान है. एयरटेल (Airtel) में 599 रुपए के रिचार्ज करने पर आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 3GB डाटा मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा 100 फ्री मैसेज रोजाना भी दिए गये है. इन सब के अलावा, प्लान में ग्राहकों को 1 साल तक के लिए Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Vi का 475 रुपए का 3GB/डेली प्लान

वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) का सबसे सस्ता 3GB डाटा/डेली वाला प्लान 475 रुपए का है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. रिचार्ज के साथ आपको अनलिमिटेड कालिंग के अलावा 100 मैसेज रोजाना की भी सुविधा मिलती है. VI ने इस प्लान के साथ नाईट डाटा रोल-ओवर का भी फीचर दिया है यानी की सोमवार से शुक्रवार तक जो डाटा आप पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाए वो आप शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही रोज़ रात 12 से बजे सुबह 6 तक आप अनलिमिटेड इंटरत्नेट का इस्तेमाल भी कर सकते है.

ये भी पढ़े:

जाने कैसे खुद-ब-खुद एक साथ डिलीट हो जायेंगे Gmail में पड़े फालतू Emails, ये है तरीका

Fast Charging और 10,000mAh बैटरी वाले ये हैं 5 बेस्ट पॉवरबैंक, देखे पूरी लिस्ट

Xiaomi, Oppo को लगेगा तगड़ा झटका, लग सकता है 1000 करोड़ का जुर्माना, जानिए वजह

"