Best True Wireless Earphones: आज के समय में गानें सुनना लगभग सभी लोग पंसद करते हैं.पहले Walkman, iPod सिर्फ म्यूजिक सुनने के लिए ही इस्तेमाल किये जाते थे. धीरे-धीरे स्मार्टफोनों यूजर्स की इस पसंद को पूरा करने लगे और आज के समय में ट्रेवल करते हुए, ऑफिस में फ्री टाइम में आप हेडफोनों की मदद से म्यूजिक को कभी भी कही भी सुन सकते है.
आज के समय में युवा वर्ग में ट्रू-वॉयरलेस इयरफोन काफी लोकप्रिय है. इसका एक कारण आज के स्मार्टफोन में हेडफोन जैक का गायब होना भी है. सैमसंग, शाओमी और रियलमी अब अपने फ्लैगशिप फोन्स में 3.5mm जैक का इस्तेमाल नहीं करती है. ऐसे में अगर आप होली के इस मौसम में अपने लिए एक किफायती ट्रू वायरलेस इयरफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाये है सिर्फ 3,000 रुपए से भी कम कीमत में बेस्ट TWS इयरफ़ोनों (Best True Wireless Earphones) की फुल लिस्ट.
पहले जान लेते है TWS खरीदने से पहले ध्यान रखने वाली मुख्य बातें
साइज़ और कम्फर्ट – TWS खरीदते हुए सबसे ज्याद ध्यान रखे वाली बात है आपके नए इयरफोन आपके कानों में अच्छी फिटिंग दे. क्योंकि फिटिंग अच्छी न होने पर आपको गाने सुनने में दिक्कत होगी और साथ ही लंबे म्यूजिक सेशन भी आप नहीं ले पाएंगे.
ऑडियो आउटपुट – TWS को इस्तेमाल करने के मुख्य कारण ही ऑडियो आउटपुट होती है. कीमत के अनुसार आपको अपने लिए वैल्यू फॉर मनी डिवाइस को खरीदते हुए अच्छे म्यूजिक आउटपूत और कॉल क्वालिटी वाले इयरफोन को ही खरीदना चाहिए.
बैटरी बैकअप – वायरलेस होने की वजह से आपको इयरफ़ोनों की बैटरी पर भी ध्यान देने होगा क्योकि अगर बैटरी बैकअप कम होगा तो आपको इन्हें बार बार चार्ज करना होगा जो थोडा तकलीफदेय होता है.
लेटेंसी – आज के समय में ऑनलाइन मल्टीप्लेयर्स गेमिंग करते हुए आप चाहते है की आप को ऑडियो बिना किसी देरी के सुनाई दे और उसके लिए बड्स में लेटेंसी जितनी कम हो उतना अच्छा है.
डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस – आपके TWS इयरबड्स में स्वेट-प्रूफ होने बहुत जरूरी है वरना इनको लम्बे इस्तेमाल करने पर इसमें पसीने की वजह से दिक्कत हो सकती है.
बेस्ट ट्रू-वायरलेस इयरफोन अंडर 3,000 रुपए (Best True Wireless Earphones TWS under 3,000rs)
1. OnePlus Buds Z
वनप्लस इंडियन मार्केट में आकर्षक स्मार्टफोन तो पेश करती है, लेकिन पिछले कुछ समय से यह कंपनी ऑडियो प्रोडक्ट भी लांच कर रही है. हम यहां बात कर रहे है OnePlus के किफायती Buds Z की. इस TWS में 3,000 रुपए से कम की कीमत में आपको बेहतर ऑडियो आउटपुट के लिए 10nm डायनामिक ड्राईवर्स का इस्तेमाल किया गया है.
बड्स में गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड भी दिया गया है. साथ ही यहां पर कंपनी द्वारा 20 घंटे का बैटरी बैकअप दिए जाने का दावा किया गया है, चार्जिंग केस भी फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और सबसे खास यह चार्जिंग केस आपको टाइप C पोर्ट के साथ मिलता है.
OnePlus Buds Z की खासियत
- प्राइस – 2,990 रुपए
- वजन – 50 ग्राम
- म्यूजिक प्लेबैक – 20 घंटा
- चार्जिंग टाइप एंड टाइम – टाइप C | 10 मिनट ~ 3 घंटा बैकअप
2. boat Airdops 441
boAt आज के समय में ऑडियो प्रोडक्ट्स के मार्केट में एक काफी अच्छा नाम बनती जा रही है. इस कंपनी के प्रोडक्ट किफायती कीमत में आपको बेहतरीन ऑडियो देते है. Airdops सीरीज के तहत पेश किये गये Airdops 441 आपको 6mm डायनामिक ड्राईवर्स मिलते है. यह ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी के साथ लगभग 10 मीटर की रेंज को सपोर्ट करते है.
प्लेबैक टाइम की जहां तक बात है तो यह बड्स सिंगल चार्ज में आपको 150 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम है. चार्जिंग केस को फुल चार्ज होने में 1.5 घंटा लगता है. इसमें IWP टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि आपको केस का ढक्कन ओपन होने पर फ़ास्ट पेयर देखने को मिले.
boAT Airdopes 441 Pro की खासियत
- प्राइस – 2,499 रुपए
- वजन – 103 ग्राम
- म्यूजिक प्लेबैक – 150 घंटे
- चार्जिंग टाइप एंड टाइम – टाइप C | 1.5 घंटे में फुल चार्ज
3. Oppo Enco W11
ओप्पो की तरफ से इंडिया में पेश किये Enco W11 में आपको लेटेस्ट IP55 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है. यह बड्स किफायती कीमत में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर का भी सपोर्ट देते है, जिसको कीमत के हिसाब से एवरेज कहा जा सकता है. इसमें टच कंट्रोल्स भी दिए गये है.
कनेक्टिविटी के लिए यहां ब्लूटूथ 5.0 के साथ आपको लगभग 10 मीटर की रेंज भी मिलती है. डिवाइस को फोन से कनेक्ट करने के लिए आपको सिर्फ बड्स के केस का ढक्कन ही ओपन करना होता है और यह आसानी से कनेक्ट हो जाते है.
Oppo Enco W11 की खासियत
- प्राइस – 1,948 रुपए
- वजन – 4 ग्राम (इयरबड का)
- म्यूजिक प्लेबैक – 20 घंटे
- चार्जिंग टाइप एंड टाइम –
4. Skullcandy Dime
TWS मार्केट में Skullcandy एक काफी बड़ा नाम है. कंपनी ने 3,000 रुपए से कम कीमत पर पर पिछले साल ही एक नया इयरफोन पेश किया है. Skullcandy Dime में आपको 12 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ वाटर-रेसिस्टेंट के साथ-साथ स्वेट रेसिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है.
कंपनी ने इस इयरफोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया है. इसमें आपको टच कण्ट्रोल भी दिए गये है जिनकी मदद से आप कॉल और म्यूजिक कण्ट्रोल तो कर ही सकते है, साथ ही ऑटो कनेक्ट की मदद से फ़ास्ट पेयर फीचर का भी फायदा उठा सकते है.
Skullcandy Dime की खासियत
- प्राइस – 2,699 रुपए
- वजन – 32 ग्राम
- म्यूजिक प्लेबैक – 12 घंटे
- चार्जिंग टाइप एंड टाइम – माइक्रो USB | 2 घंटे
5. Realme Buds Q2
रियलमी ने इंडिया में ऑडियो प्रोडक्ट्स को भी किफायती कीमत में पेश कर रही है. एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन वाले Buds Q2 में आपको 28 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. कंपनी ने बड्स के चार्जिंग केस में टाइप C चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया है जो आज के समय में काफी बढ़िया बात है.
बड्स में बेहतर गेमिंग के लिए आपको लो-लेटेंसी मोड भी मिलता है जिसमें लेटेंसी सिर्फ 88ms की रहती है. टच कण्ट्रोल भी आपको यहां पर म्यूजिक कण्ट्रोल के लिए दिए गये है. इसके अलावा Buds Q2 में ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है.
Realme Buds Q2 की खासियत
- प्राइस – 2,499 रुपए
- वजन – 60 ग्राम
- म्यूजिक प्लेबैक – 28 घंटे
- चार्जिंग टाइप एंड टाइम – टाइप C | 10 मिनट ~ 3 घंटे बैकअप
ऊपर बताये गये सभी ट्रू वायरलेस इयरफोन (Best True Wireless Earphones) हमने प्राइस और ऑडियो आउट को ध्यान में रख कर लिस्ट में शामिल किये है.
यह भी पढ़िए:
RBI ने लांच किया UPI123Pay सर्विस, बिना इंटरनेट के आसानी से पे- होगा पैसा, जानें पूरा प्रोसेस
भारत में मौजूद है सबसे तेज रफ्तार वाली ये 5 शानदार Electric Cars, देखें पूरी लिस्ट और कीमत
सिर्फ इतनी सी कीमत में लांच हुई Redmi की ये शानदार स्मार्टवॉच, जानें कीमत और खूबियां