10 Cars With The Highest Waiting Period: कोरोना के समय से ही इंडियन कार मार्केट ही क्या ग्लोबल लेवल पर भी कार मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. भारत में कुछ ही कार कंपनियां पॉजिटिव ग्रोथ रेट के साथ अपनी पकड़ बनाए खड़ी हैं. हाल के महीनों में सेमी-कंडक्टर चिप की कमी के चलते भी कार मार्केट को काफी धक्का लगा है.
चिप की कमी के चलते कार प्रोडक्शन में भी काफी कमी आ रही है, तो मार्केट में हिट रहने वाली कारों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है. बात चाहे टाटा की हो या महिंद्रा या फिर Kia (किआ) की ही क्यों ना हो, सभी कंपनियां ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन एक लंबे वेटिंग पीरियड के साथ.
तो अगर आप आने वाले महीने में अपनी पंसदीदा कार को खरीदना चाहते है तो आज हम आपके लिए लाये है ऐसी गाडियों की पूरी लिस्ट जिसको खरीदने से लेकर रोड पर चलाने तक आपको करना पड़ सकता है 6 से 10 महीनों का इंतजार.
सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली टॉप 10 कार (Cars)
1. Mahindra XUV 700 – 19 महीने तक
पिछले साल सितंबर महीने में महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम SUV XUV700 को लांच किया था, जिसका इंतजार कंपनी के टीजर के बाद से ही किया जा रहा था. कार के लांच होते ही इसकी 70 हज़ार से ज्यादा प्री-बुकिंग भी हो गयी थी, जो इसके 19 महीने जितने लंबे वेटिंग पीरियड का मुख्य कारण है.
कंपनी ने कार को 12.95 लाख की शुरुआती कीमत में लांच किया है. इसके टॉप मॉडल का प्राइस 23 लाख से भी ज्यादा तक जाता है. 20 लाख के कम की कीमत में आपको पैनोरमिक सनरूफ, शानदार इंटीरियर, ऑल-व्हील ड्राइव के अलावा ADAS का भी फीचर मिलता है. जो इस कार का प्लस पॉइंट या USP भी कही जा सकती है.
XUV700 की स्पेसिफिकेशन
इंजन डिस्प्लेसमेंट – 1999cc / 2198cc
मैक्स पॉवर – [email protected] / [email protected]
मैक्स टार्क – [email protected] / [email protected]
ग्राउंड क्लियरेन्स – 200mm
माप – 4695 x 1890x 1755mm
2. Mahindra Thar – 1 साल तक
साल 2020 में कंपनी ने अपनी सबसे लोकप्रिय ऑफ-रोड कार Thar को लांच किया था. कार की 75,000 से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी है और इसी के चलते कार का डिलीवरी पीरियड 11 से 12 महीने तक का हो जाता है. कंपनी हर महीने सिर्फ 4 हज़ार गाड़ियां ही ग्राहकों को दे पा रही है.
ग्लोबल लेवल पर चल रही सेमी कंडक्टर चिप की कीमत ने भी THAR की प्रोडक्शन को कम करने में बड़ा योगदान दिया है. कंपनी ने THAR को इंडिया में 13.17 लाख से 15,53 लाख के बीच लांच किया है. इस कार में आपको पेट्रोल और डीजल वैरिएंट के साथ आटोमेटिक वर्जन भी मिलता है.
THAR की स्पेसिफिकेशन
इंजन डिस्प्लेसमेंट – 1997cc / 2184cc
मैक्स पॉवर – [email protected] / [email protected]
मैक्स टार्क – [email protected] / [email protected]
ग्राउंड क्लियरेन्स – 226mm
माप – 3985 x 1855 x 1844mm
3. Hyundai Creta – 10 महीने तक
हुंडई की सबसे लोकप्रिय और SUV सेगमेंट की टॉप सेल्लिंग कार की इंडियन मार्केट में बड़ी डिमांड को कंपनी अपनी पूरी रफ़्तार के बावजूद भी पूरी नहीं कर पा रही है. सेमी कंडक्टर चिप की कमी के चलते Creta का वेटिंग पीरियड 10 महीने का हो गया है.
क्रेटा का वेटिंग पीरियड उसके वैरिएंट के साथ भी बदलता रहता है. जहाँ पर बेस मॉडल की वेटिंग टाइम 10 महीने का है. वहीं, पर टॉप मॉडल की वेटिंग लिस्ट में आपको 6 महीनें का समय लगता है. कंपनी ने कार को 10.23 लाख की शुरुआती कीमत पर डीजल पेट्रोल और आटोमेटिक वर्जन में लांच किया था.
Creta की स्पेसिफिकेशन
इंजन डिस्प्लेसमेंट – 1497cc / 1493cc
मैक्स पॉवर – [email protected] / [email protected]
मैक्स टार्क – [email protected] / [email protected]
ग्राउंड क्लियरेन्स – 190mm
माप – 4300 x 1790 x 1635mm
4. Maruti Ertiga – 9 महीने तक
मारुती इंडिया में एक काफी पुरानी और लोकप्रिय कार कंपनी है. मारुती की गाड़ियां हमेशा ही बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में टॉप में अपनी जगह बनाती है. इसी क्रम में कंपनी की MUV Ertiga अपनी लांच बाद से ही काफी डिमांड में है जिसका प्रमुख कारण इसकी किफायती कीमत है. कंपनी के पेट्रोल मॉडल की वाटिंग लिस्ट 3 से 5 महीने है, लेकिन CNG मॉडल के लिए आपको 9 महीने तक का वेट करना होगा.
Ertiga मार्केट में कंपनी फिटिंग CNG वाली अकेली गाडी है जिसकी वजह से इसकी डिमांड और भी ज्यादा है. मारुती ने इस गाडी को 8.3 लाख से 10.86 लाख की कीमत में लांच किया था. यह गाडी Toyota Innova का भी एक अल्टरनेटिव कही जा सकती है.
Ertiga की स्पेसिफिकेशन
इंजन डिस्प्लेसमेंट – 1462cc
मैक्स पॉवर – [email protected] / [email protected]
मैक्स टार्क – [email protected] / [email protected]
ग्राउंड क्लियरेन्स – 185mm
माप – 4395x 1735x 1690mm
5. Tata Punch – 8 महीने तक का
टाटा ने मेड इन इंडिया टैग के साथ अपनी माइक्रो SUV को हाल ही में लांच किया था. कंपनी ने जनवरी महीने में 10,000 से ज्यादा यूनिट को बेचा है. टाटा की Punch को ग्लोबल NCap में 5 स्टार रेटिंग मिली है जो इसको सबसे सुरक्षित SUV में से एक बनाती है.
पंच को 5.64 लाख से 9.18 लाख की कीमत के साथ लांच किया था. हाल ही में इसका काजीरंगा एडिशन भी पेश किया गया है. कंपनी के टॉप मोडल में जहां 4 से 5 महिना का वेटिंग पीरियड है वहीं, इसमें बेस मॉडल के लिए आपको 9 महीने तक का इंतजार करना होगा.
Punch की स्पेसिफिकेशन
इंजन डिस्प्लेसमेंट – 1199cc
मैक्स पॉवर – [email protected]
मैक्स टार्क – [email protected]+/-100 rpm
ग्राउंड क्लियरेन्स – 187mm
माप – 3827 x 1742 x 1615mm
6. Kia Sonet – 6 महीने तक
कंपनी ने इंडिया में Sonet को लांच करने साथ ही ग्राहकों को हुंडई की Venue का एक विकल्प पेश करवाया था. कंपनी की यह कार काफी स्पोर्टी लुक्स के साथ पेश किया था. कंपनी के वेटिंग पीरियड में पीछे कुछ महीनों में कमी देखने को मिलती है लेकिन अभी भी यह पीरियड 3 महीने से 6 महीने के बीच में रह सकता है.
कंपनी ने मार्केट में Sonet को 6.95 लाख से 13.69 लाख रुपए के प्राइस टैग के साथ लांच किया था. यह कार आपको पेट्रोल और डीजल के अलावा आटोमेटिक वर्जन में भी मिलती है. इसमें आपको सन-रूफ, एलाय व्हील, की-लेस एंट्री के अलावा टच स्क्रीन जैसे फीचर किफायती कीमत पर मिलते है.
Punch की स्पेसिफिकेशन
इंजन डिस्प्लेसमेंट – 1197cc / 1493cc
मैक्स पॉवर – [email protected] / [email protected]
मैक्स टार्क – [email protected] / [email protected]
ग्राउंड क्लियरेन्स – 211mm
माप – 3995 x 1790 x 1642mm
7. Kia Seltos – 6 महीने तक
कंपनी की इंडियन मार्केट में यह पहली कार थी और इस पहली कार के लांच के साथ ही कंपनी ने अपनी पकड मार्किट में बना ली है. Sonet की ही तरह Seltos को SUV सेगमेंट की बेस्ट कार Creta को टक्कर देने के लिए पेश किया गया था. Seltos का डिजाईन और न्यू लुक इसकी हाई डिमांड के लिए जिम्मेदार है.
कंपनी ने सेमी कंडक्टर की कमी के बावजूद पिछले महीने 6 हज़ार से ज्यादा Seltos को सेल किया है. अभी के लिए सेल्टोज के वैरिएंट के हिसाब से वेटिंग पीरियड आपको 3 से 6 महीने का मिलता है. कार में आपको सन-रूफ, एलाय व्हील, की-लेस एंट्री के अलावा टच स्क्रीन जैसे फीचर किफायती कीमत पर मिलते है.
Seltos की स्पेसिफिकेशन
इंजन डिस्प्लेसमेंट – 1497cc / 1493cc
मैक्स पॉवर – [email protected] / [email protected]
मैक्स टार्क – [email protected] / [email protected]
ग्राउंड क्लियरेन्स – 190mm
माप – 4315 x 1800 x 1645mm
8. Nissan Magnite – 5 महीने तक
Nissan की इंडियन मार्केट में सबसे बेहतर सेल नंबर वाली गाड़ी Magnite ही है. इसी कार की वजह से कंपनी आज भी कार मार्केट में अच्छा परफॉरमेंस कर पा रही है. Magnite को क्रेश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है, जो जिसकी डिमांड को और बढ़ा देती है.
हर महीने कंपनी लगभग 3 हज़ार से ज्यादा कार डिलीवर कर रही है लेकिन इसके बावजूद अभी भी कंपनी के वैरिएंट के हिसाब से वेटिंग पीरियड 3 से 5 महीने के बीच में बना हुआ है. कार की कीमत 5.76-लाख से 10.15 लाख तक जाती है. कार में आपको वायरलेस चार्जिंग के आलवा इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलाय व्हील जैसे ट्रेंडी फीचर भी दिए गये है.
Magnite की स्पेसिफिकेशन
इंजन डिस्प्लेसमेंट – 999cc
मैक्स पॉवर – [email protected]
मैक्स टार्क – [email protected]
ग्राउंड क्लियरेन्स – 205mm
माप – 3994 x 1758 x 1572mm
9. Tata Nexon – 4 महीने तक
टाटा की और एक चार इस लिस्ट में अपनी जगह बनाती है तो कंपनी की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट SUV कही जाती है. Tata Nexon को कंपनी ने Venue और Brezza को टक्कर देने के लिए पेश किया था. कंपनी ने पिछले महीने इसकी 13 हजार से भी ज्यादा यूनिट सेल की थी.
अगर वेटिंग पीरियड की बात करे तो वैरिएंट के हिसाब से 2 से 4 महीने की वेटिंग आपको हर मॉडल पर देखने को मिल रही है. कंपनी ने इसका EV मॉडल भी पेश किया है जिसका वेटिंग टाइम 3 महीने चल रहा है. यह इलेक्ट्रिक कार के तौर पर इंडिया की सबसे सबसे बिक्री वाली कार भी बनी हुई है.
Nexon की स्पेसिफिकेशन
इंजन डिस्प्लेसमेंट – 1199cc / 1497cc
मैक्स पॉवर – [email protected] / [email protected]
मैक्स टार्क – [email protected] / [email protected]
ग्राउंड क्लियरेन्स – 209mm
माप – 3993 x 1811 x 1606mm
10. MG Astor – 4 महीने तक
MG की यह एक और किफायती SUV है जो इंडिया मार्केट किफायती कीमत में शानदार फीचर्स के साथ पेश की गयी है. कंपनी की यह गाड़ी ZS EV का ही एक तरह से IC इंजन मॉडल है. मार्केट में इस गाडी का वेटिंग पीरियड अभी 4 महीने तक का मिल रहा है लेकिन कुछ मॉडल्स के लिए यह 2 महीने का भी रह जाता है.
इस कार में आपको सबसे सस्ती कीमत पर ADAP का फीचर तो मिलता ही है साथ ही यहाँ AI अस्सिस्टेंट भी दिया गया है. कार में आपको एंटी-लॉक ब्रकिंग सिस्टम के साथ 6 एयरबैग्स भी दिए गये है.
Astor की स्पेसिफिकेशन
इंजन डिस्प्लेसमेंट – 1498cc
मैक्स पॉवर – [email protected]
मैक्स टार्क – [email protected]
ग्राउंड क्लियरेन्स – 205mm
माप – 4323 x 1809 x 1650mm