Whatsapp

इंडियन मार्किट में WhatsApp इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन काफी लोकप्रिय साबित होती है. भारत में इसका 150 मिलियन से भी ज्यादा यूजर बेस है.  कुछ समय से व्हाट्सएप्प अपने यूजर के एक्सपीरियंस के लिए काफी अपडेट दे रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताते हैं, जिसकी सहायता से आप अपने UPI पिन को आसानी से बदल सकते हैं. चलिये नज़र डालते हैं इस पूरे प्रोसेस पर:

WhatsApp पेमेंट क्या है?

पिछले अपडेट में व्हाट्सएप्प यूपीआई पेमेंट फीचर की शुरुआत की थी. इस फीचर को कंपनी ने व्हाट्सएप्प पे का नाम दिया है. इस फीचर के साथ आप आसानी से अपने WhatsApp के तहत ही पैसे का लेन देन कर सकते हैं जैसे आप मैसेज और मीडिया फाइल्स को भेजते हैं.

WhatsApp UPI Pin में बदलाव

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए:

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp ओपन करनी है और फिर मोर ऑप्शन्स पर टैप करना है।
  • पेमेंट्स पर टैप कीजिए और उसके बाद बैंक अकाउंट का चयन कीजिए।
  • अब आपको चेंज यूपीआई पिन या फॉरगेट यूपीआई पिन पर टैप करना है।
  • अगर आप फॉरगेट यूपीआई पिन का चयन करते हैं तो तो कंटिन्यू पर टैप कीजिए।
  • फिर आपको डेबिट कार्ड नंबर की आखिरी 6 डिजिट दर्ज करनी हैं और फिर एक्सपायरी डेट दर्ज करनी है।
  • यहां पर इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि कुछ बैंक आपसे सीवीवी नंबर भी दर्ज करने के लिए कह सकते हैं।
  • अगर आप चेंज यूपीआई पिन का चयन करते हैं तो आपको मौजूदा यूपीआई पिन दर्ज करने की जरूरत है।
  • उसके बाद नया यूपीआई पिन दर्ज करना है और नए यूपीआई पिन को दोबारा कंफर्म करना है।

आईफोन यूजर्स के लिए:

  • अपने आईफोन में WhatsApp अकाउंट को ओपन करें।
  • अब बैंक अकाउंट पर टैप कीजिए फिर चेंज यूपीआई पिन या फॉरगेट यूपीआई पिन का चयन कीजिए।
  • अगर आपने फॉरगेट यूपीआई पिन का चयन किया है तो डेबिट कार्ड नंबर के आखिरी 6 डिजिट और एक्सपायरी कडेट को दर्ज कीजिए।
  • जब आप चेंज यूपीआई पिन का चयन करते हैं तो आपको मौजूदा यूपीआई पिन का चयन कीजिए।
  • नया यूपीआई पिन दर्ज कीजिए और नया पिन कंफर्म कीजिए।

ये भी पढ़िए:

OTT प्लेटफार्म जनवरी 2022 महीने में आयेंगे ये शानदार वेब शोज एंड मूवीज

108MP के शानदार सुपर क्लियर सेंसर के साथ आएगी Samsung Galaxy S22 सीरीज

अब खुद-ब-खुद हो जायेगा आपका Jio का नंबर रिचार्ज, यहां जानिए कैसे

"