&Quot;अगर मैं संदिग्ध हालातों में मर जाऊं&Quot;... एलॉन मस्क को रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद मिल रही है धमकी?

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) ट्विटर को खरीदने को लेकर चर्चा में बने रहने के बाद अब फिर से अपनी एक और अजीबोगरीब ट्वीट की वजह से फिर से चर्चा का केंद्र बन गये है. मस्क ने अपनी इस ट्वीट की वजह से काफी लोगो को परेशान करने के साथ-साथ अपने परिवार वालों को भी चिंता में डाल दिया. मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर अपनी मौत को लेकर जो बयान दिया है जो चौकानें वाला है. इसके बाद ट्विटर पर इसको लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी.

संदिग्ध हालातों में मौत को लेकर ट्वीट

Elon Musk

मस्क की वायरल ट्वीट की बात करे तो उन्होंने ट्वीट किया की अगर मैं अगर वो संदिग्घ परिस्थितियों में मर जाते हैं तो यह जानकर अच्छा लगेगा. टेस्ला सीईओ की इस ट्वीट का कोई सीधा मतलब तो नज़र नहीं आता है लेकिन इस ट्वीट को रूस और यूक्रेन के युद्ध से जोड़ कर देख रहे है.

इस ट्वीट से पहले मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह और पोस्ट भी शेयर की थी. इस पोस्ट में आपको एक स्क्रीनशॉट जैसी इमेज नज़र आती है. जिसमें रुसी भाषा में लिखा है की एलॉन मस्क (Elon Musk) युक्रेन की फाॅर्स को मिलिट्री कम्युनिकेशन डिवाइस मुहैया करवा रहे है. इसके लिए जवाबदेही मस्क की ही होगी चाहे वो कितनी भी चालाकी दिखा ले.

इस पोस्ट में यह भी कहा गया है की डिवाइस युक्रेन में अमेरिकी डिफेन्स डिपार्टमेंट की तरफ से पेंटागन की परमिशन के ही बात ही भेजी जा रही है. मस्क ने अपने इस स्क्रीनशॉट पोस्ट को @rogozin अकाउंट को टैग करके पोस्ट किया है.

दोनों ही ट्वीट को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की एलॉन मस्क (Elon Musk) को यूक्रेन की मदद की वजह से रूस से धमकियाँ मिल रही है. न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी से ही मस्क (Elon Musk) अपनी कंपनी SpaceX की स्टारलिंक सेटेलाइट के द्वारा ब्रॉडबैंड सेवा यूक्रेन के युद्ध प्रभावित जगहों पर एक्टिव है.

Elon Musk की माँ ने लगाई डांट

&Quot;अगर मैं संदिग्ध हालातों में मर जाऊं&Quot;... एलॉन मस्क को रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद मिल रही है धमकी?

मस्क (Elon Musk) के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गयी. लोगो ने इस पर अलग अलग रिएक्शन दिए. ऐसे में मस्क की मां ने सीधे-सीधे उन्हें डांट लगा दी. उनकी माँ से साफ तौर पर कहा है की “यह कोई मजाक करने वाली बात नहीं है. साथ ही उन्होंने गुस्से वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है”.

ट्विटर के बने 44 अरब डॉलर में मालिक

Elon Musk

SpaceX और Tesla के सीईओ मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया था. इसके बाद ट्विटर मैनेजमेंट ने यह ऑफर मान लिया और अब मस्क ट्विटर के मालिक है. मालिक बनने के बाद से हुई ट्विटर में काफी बदलावों की उम्मीद की जा रही है. ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. हालांकि, एलॉन मस्क ने साफ कर दिया कि कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा फ्री रहेगा.

और पढ़ें:

इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk, उम्र में 23 साल छोटी है उनकी नई गर्लफ्रेंड

Elon Musk और Airtel के बीच हुआ समझौता, भारत में जल्द बहाल होगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

"